एयरपोर्ट पर विराट कोहली की महिला पत्रकार के साथ हुई बहस
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-23-at-14.34.57.jpeg)
भारतीय टीम इस वक्त मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं. पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होगा. वहीं, इससे पहले विराट कोहली (Virat Kohli) पर एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार के बयान ने हलचल मचा दी है.
Indian cricket superstar Virat Kohli has been involved in a fiery confrontation at Melbourne Airport. @theodrop has the details. https://t.co/5zYfOfGqUb #AUSvIND #7NEWS pic.twitter.com/uXqGzmMAJi
— 7NEWS Melbourne (@7NewsMelbourne) December 19, 2024
एक पत्रकार ने राष्ट्रीय टेलीविजन पर विराट कोहली (Virat Kohli) को ‘धमकाने वाला’ कह दिया है. दरअसल, हाल ही में विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह मेलबर्न एयरपोर्ट पर एक महिला पत्रकार से बहस करते नजर आ रहे थे. इसके बाद से ऑस्ट्रेलियाई मीडिया विराट कोहली पर हमलावर है. अब एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार द्वारा विराट पर की गई अभद्र टिप्पणी से मामला फिर गरमा गया है.
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया चैनल 9 के स्पोर्ट्स रिपोर्टर टोनी जोन्स ने विराट कोहली (Virat Kohli) की आलोचना की है. जोन्स ने भारतीय बल्लेबाज पर एक पत्रकार को धमकी देने का आरोप लगाया और हवाईअड्डे पर उनके व्यवहार को अनुचित बताया. पत्रकार का कहना है कि जिस महिला पत्रकार से विराट कोहली (Virat Kohli) बहस कर रहे थे, वह उनका दैनिक काम कर रही थी और उनके सहकर्मी भी.
इस पत्रकार ने कहा, ‘अरे! आप बल्लेबाजी के सुपरस्टार हैं, आप क्रिकेट जगत में वैश्विक सुपरस्टार हैं और वह इस बात से नाराज हैं कि ध्यान उन पर है. जब मैंने फुटेज देखा, तो मुझे सबसे ज्यादा गुस्सा तब आया जब वह तीन लोगों, दो कैमरामैन और चैनल 7 रिपोर्टर की ओर मुड़ा और कहा कि आप लोग ठीक हैं. वास्तव में? बहुत सख्त आदमी है, विराट. और फिर वह इस लड़की, नैट योनिडिस, जो लगभग 5-फुट-1, 5-फुट-2 की है, के पास खड़े हो गए और विराट ने कहा- तुम ‘बाली’ के अलावा कुछ नहीं हो.