मनोरंजन

मुझे लगा नीचे कुछ पहना नहीं है, एक्ट्रेस नेहा धूपिया के ड्रेस को देख काफी कंफ्यूज हो गए लोग

इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) हाल ही में एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल, इस बार उनका आउटफिट उनको चर्चा में ले आया है. उन्होंने ऐसा कुछ पहन लिया है कि लोग उन्हें देखकर हैरान रह गए हैं. इसका एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर लोग काफी कंफ्यूज हो गए हैं.

https://www.instagram.com/reel/DD3yjrSvTs3/?utm_source=ig_embed&ig_rid=e68efff2-c377-4453-814c-1eb42814a606

पति अगंद संग दिखीं नेहा धुपिया

बता दें कि नेहा धूपिया (Neha Dhupia) आज सुबह मुंबई में अपने पति अंगद बेदी के साथ स्पॉट हुई हैं. जहां से कपल की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इस दौरान नेहा धूपिया (Neha Dhupia) अपने नो-मेकअप लुक में थीं और उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ रखा था. सामने आए वीडियो में ये कपल सीढ़ियों से उतरता दिख रहा है, लेकिन इस बार नेहा ने सारी लाइमलाइट ले ली है, लोगों का ध्यान उनकी पेंट पर ही अटक गया है.

नेहा धूपिया के कपड़ों ने खींचा ध्यान

मुंबई में अपने पति अंगद बेदी के साथ स्पॉट हुई नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने इस दौरान कुछ ऐसा पहना था जिसे देखकर लोगों का दिमाग ही घूम गया. नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने इस वीडियो में स्किन या न्यू़ड पिंक कलर की ट्रैक पैंट पहनी है और उसके ऊपर ब्लैक कलर की जैकेट कैरी किया था. इस वीडियो को पहली नजर में देखकर लोगों को ऐसा लग रहा है कि जैसे उन्होंने जैकेट के साथ कुछ नहीं पहना है और उनका ये वीडियो लोगों अटेंशन खींच रहा है.

यूजर्स का घूमा दिमाग

सोशल मीडिया पर नेहा धूपिया (Neha Dhupia) के वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. नेहा के वीडियो पर कमेंट कर एक यूजर ने बोला, ‘मुझे लगा नीचे कुछ पहना नहीं है.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कुछ भी पहनते हैं ये लोग’ तीसरे यूजर ने बोला, ‘ये क्या पागलपंती है.’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘पेंट के लिए खतरनाक कलर चॉइस.’ तो एक यूजर ने बोला, ‘ऐसे रंग के कपड़े क्यों पहनें, खतरनाक.’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button