छग/मप्र
भाजपा की प्रबल दावेदार: वनिता पारेश्वर बाघ, वार्ड 23 के मजबूत पद की प्रमुख दावेदार
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241220-WA0001-780x470.jpg)
रायपुर: नगर निगम चुनाव में वार्डों के आरक्षण के बाद पार्षद पद के दावेदारों के नाम उभर के सामने आने लगे हैं।
वार्ड क्रमांक 23 अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित होने के बाद दोनों ही पार्टियां प्रत्याशी तलास करने लगी है। बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी से श्रीमती वनीता पारेश्वर बाघ जी का नाम पार्षद पद के लिए सामने आया है। वार्ड के कार्यकर्ताओं में वनीता बाघ जी का नाम चर्चा में है।
इनके जीतने की सम्भावना अधिक है जिसका कारण समाजिक समिकरण के आलवा इनके पति व पुत्र का वार्ड में अच्छी छवि का होना कार्यकर्ताओ से मधुर सम्बन्ध का का होना भी हो सकता हैं ।
फिलहाल चुनाव की घोषणा होना शेष है। सूत्रों के अनुसार 25 दिसंबर के बाद चुनाव की घोषणा के साथ चुनाव आचार संहिता लगने की सम्भावना है।