मनोरंजन

पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन और हैदराबाद पुलिस के बीच बढ़ा विवाद

तेलंगाना हाईकोर्ट ने बीते हफ्ते शुक्रवार शाम को ‘पुष्पा’ स्टार अल्लू अर्जुन को अंतरिम जमानत देते हुए जेल से रिहा करने का आदेश दिया, लेकिन तकनीकी कारणों से उन्हें हैदराबाद के चंचलगुडा सेंट्रल जेल में रात बितानी पड़ी. अर्जुन को अगले दिन यानी शनिवार सुबह ही घर जाने की अनुमति मिली. इस दौरान दिनभर तेलुगु सिनेमा के कई सितारे उनके घर पर उनसे मिलने पहुंचे.

हालांकि, जो बात तेलंगाना सरकार को खटकी, वह यह थी कि अल्लू परिवार ने अपने घर के गार्डन में मीडिया को बुलाकर लाइव कवरेज करवाई. इसे कई लोगों ने अर्जुन का समर्थन दिखाने की कोशिश और अपनी ताकत का प्रदर्शन माना.

बीजेपी और बीआरएस का राजनीतिक समर्थन अर्जुन को मिला, लेकिन पुलिस ने इस पूरे मामले में एक और पक्ष को उठाया. उन्होंने सवाल किया कि कोई 35 वर्षीय रेवती के बारे में क्यों नहीं बात कर रहा, जिनकी 4 दिसंबर को ‘पुष्पा 2’ के प्रचार के लिए कार्यक्रम में हुई भगदड़ में दम घुटने से मौत हो गई. उनके 9 साल के बेटे श्री तेज, जो इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए, अब भी वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. उनके मस्तिष्क को भारी नुकसान हुआ है और ठीक होने में लंबा समय लग सकता है.

अल्लू अर्जुन पर इस भगदड़ के लिए जिम्मेदार होने का आरोप लग रहा है. पहले उनकी टीम ने उस पत्र को दिखाया, जिसमें संध्या थिएटर ने 4 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम के लिए स्थानीय पुलिस को सूचित किया था. इससे पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठे. हालांकि, पुलिस ने जवाब दिया कि उन्हें हर दिन ऐसे 300 से ज्यादा अनुरोध मिलते हैं और केवल पत्र की स्वीकृति को अनुमति नहीं मानी जा सकती.

अब सवाल उठता है कि क्या थिएटर मैनेजमेंट ने यह सूचना ‘पुष्पा 2’ की टीम को दी थी? अगर नहीं, तो मैनेजमेंट को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. और अगर सूचना के बावजूद अर्जुन वहां पहुंचे, तो इसकी जिम्मेदारी उनकी भी बनती है.

पुलिस का कहना है कि अर्जुन का गाड़ी की सनरूफ से बाहर निकलकर फैंस का अभिवादन करना भी भीड़ को बेकाबू करने का कारण बना.

कई विशेषज्ञ मानते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में जानबूझकर फिल्म के लिए माहौल बनाया जाता है ताकि कलेक्शन बढ़ सके. इस मामले में अब फोकस स्टार पावर से हटाकर पीड़ित परिवार की ओर किया जा रहा है. पुलिस कमिश्नर और तेलंगाना हेल्थ सेक्रेटरी का घायल बच्चे से मिलने अस्पताल जाना भी इसी दिशा में एक कदम था.

पुलिस अर्जुन की ओर से एफआईआर रद्द कराने के लिए हाईकोर्ट में अपील करने से भी नाराज है. अब पुलिस सुप्रीम कोर्ट जाकर अर्जुन की जमानत रद्द करने की अपील करने की योजना बना रही है. इसके साथ ही संध्या थिएटर का सिनेमा लाइसेंस रद्द कराने की मांग भी की जा रही है. साफ है कि अल्लू अर्जुन और हैदराबाद पुलिस के बीच विवाद अब गंभीर हो चुका है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button