देश/विदेश

भाजपा सांसद के प्रतापचंद्र सारंगी सिर पर लगी चोट, राहुल गांधी पर धक्का-मुक्की का आरोप

संसद में विपक्षी पार्टियों के सांसद गृह मंत्री अमित शाह के बी आर आंबेडकर (Amit Shah Ambedkar) पर दिए गए बयान के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान बीजेपी सांसद प्रतापचंद्र सारंगी चोटिल (Pratap Sarangi) हो गए है. उनके सिर में चोट लगी है. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो उनके ऊपर गिर गया, जिसके चलते उनके सिर में चोट आई है.

प्रतापचंद्र सारंगी ने आगे बताया कि वो सीढ़ियों के पास खड़े थे. तभी राहुल गांधी आए. और पास खड़े एक सांसद को धक्का दिया. जिसके चलते वे नीचे गिर गए. और उनका सिर फूट गया. सारंगी को इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है.

राहुल गांधी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मकर द्वार पर बीजेपी सांसदों ने उनको रोका. उन्हें सदन के भीतर जाने से रोका गया. और उनके साथ धक्का – मुक्की की गई. राहुल गांधी ने कहा, कैमरे पर सब कैद है. मैं सदन में जाने की कोशिश कर रहा था. बीजेपी के सांसदो ने मुझे ढकेला और धमकाया. खरगे जी के साथ भी धक्का-मुक्की की. धक्कामुक्की से कुछ नहीं होता है. बीजेपी के सांसद हमें संसद में जाने से नहीं रोक सकते. 

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, प्रहलाद जोशी और कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल प्रताप चंद्र सारंगी का हाल – चाल जानने राम मनोहर लोहिया अस्पताल जा रहे है. इंडिया टुडे से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी प्रोटेस्ट के वीडियो खंगाल रही है. ताकि राहुल गांधी पर प्रताप चंद्र सारंगी को धक्का दिए जाने के आरोप को वेरिफाई किया जा सके. अगर राहुल गांधी द्वारा धक्का दिए जाने का फुटेज मिलता है तो बीजेपी राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज करा सकती है.

संसद का सत्र दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित

संसद के शीतकालीन सत्र का आज 19 वां दिन है. बाबा साहेब आंबेडकर के अपमान को लेकर विपक्षी सांसदों ने संसद के बाहर विरोध मार्च निकाला. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी नीले कपड़े पहनकर सदन में पहुंचे. लोकसभा और राज्यसभा दोनों में गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर जमकर हंगामा हुआ. जिसके बदा संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button