मेरठ महोत्सव : अभिनेत्री हेमा मालिनी, कवि डॉ. कुमार विश्वास सहित कई कलाकारों के लिए सजेगा मंच
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-18-at-12.54.56-780x470.jpeg)
मेरठ। विक्टोरिया पार्क में मेरठ महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार सुबह डीएम दीपक मीणा और एसएसपी विपिन ताडा पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के साथ पहुंच गए। उन्होंने बताया कि 21 से 25 दिसंबर को मेरठ महोत्सव में अभिनेत्री हेमा मालिनी और कवि कुमार विश्वास सहित अन्य कलाकारों के लिए मंच सजेगा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स की ड्यूटी निर्धारित कर दी गई है। महोत्सव को रोचक बनाने की तैयारियां जारी हैं। शहर के प्रमुख चौराहों पर सजावट भी की जा रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महोत्सव का शुभारंभ कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें न्योता दिया गया है। सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम कराने की जिम्मेदारी डीएम दीपक मीणा ने अपर नगर आयुक्त ममता मालवीय को दी है। महोत्सव में स्टॉल लगाए जाएंगे और विक्टोरिया पार्क सजाया जाएगा। इसकी तैयारी जिला प्रशासन ने मंगलवार को शुरू कर दी। इसका जायजा लेने के लिए डीएम, एसएसपी, सीडीओ नुपूर गोयल, एसडीएम सदर कमल किशोर देशभूषण और ज्वाईंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया सहित पुलिस प्रशासनिक अधिकारी विक्टोरिया पार्क में पहुंचे। डीएम ने बताया कि सुरक्षा मद्देनजर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।