उप्र/बिहार

प्रयागराज महाकुंभ में कवि कुमार विश्वास,मनोज मुंतशिर से लेकर शैलेश लोढ़ा तक, नामचीन कवियों का लगेगा मेला

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के अलावा कला-संस्कृति और साहित्य की हस्तियों का मेला भी लगेगा.  कुमार विश्वास, शैलेश लोढ़ा, मनोज मुंतशिर जैसे मशहूर कवि यहां महाकुंभ मेले में पाठ करते नजर आएंगे. 10 जनवरी से 24 फरवरी तक करीब 45 दिनों तक यह कवि सम्मेलन चलेगा. वीर रस, श्रृंगार रस, हास्य, करुण और भक्ति रस में डूबी कविताएं सुनाई जाएंगी. शैलेष लोढ़ा, मनोज मुंतशिर, कवि विष्णु सक्सेना, हरिओम पंवार, बुद्धिनाथ मिश्र, अशोक चक्रधर, कुमार विश्वास, विनीत चौहान, अनामिका अंबर, गजेंद्र सोलंकी, दिनेश रघुवंशी, सुनील जोगी का काव्य पाठ यहां होगा.

10 जनवरी से प्रारंभ होगा कवि सम्मेलन 
उत्तर प्रदेश संस्कृति निर्देशालय ने 10 जनवरी से कवि सम्मेलन प्रारंभ होगा. इसमें स्थानीय कवियों को भी योगी सरकार अंतरराष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराएगी. पहले दिन रायबरेली के अभिजीत मिश्रा, आजमगढ़ के भालचंद्र त्रिपाठी, वाराणसी के अनिल चौबे, प्रयागराज के श्लेष गौतम, सोनभद्र की विभा सिंह श्रोताओं को कविताएं सुनाएंगी. 11 जनवरी को ललितपुर के पंकज पंडित, लखनऊ के शेखऱ त्रिपाठी, प्रयागराज के शैलेंद्र मधुर, रायबरेली के नीरज पांडेय, प्रयागराज की आभा माथुर कविता पाठ करेंगी. 16 जनवरी को देहरादून के नामचीन कवि बुद्धिनाथ मिश्रा, इंदौर के अमन अक्षर, प्रयागराज के हास्य कवि अखिलेश द्विवेदी, देवास के शशिकांत यादव, बालाघाटा के राजेंद्र शुक्ल का कविता पाठ होगा. 17 जनवरी को विनीत चौहान, दिल्ली के प्रवीण शुक्ला, मथुरा की पूनम वर्मा, इटावा के डॉ. कमलेश शऱ्मा, राजसमंद के सुनील व्यास महाकुंभ में कविता पाठ करेंगे.

कविताओं से कल्पवासियों का करेंगे मनोरंजन 
महाकुम्भ में होने वाले सांस्कृतिक संगम में कई नामचीन कवि रहेंगे. इसमें अशोक चंक्रधर और विष्णु सक्सेना का भी काव्य पाठ होगा. दोनों कवियों का 18 जनवरी को कार्यक्रम प्रस्तावित है. 19 को कवयित्री अनामिका अंबर, सुरेंद्र दुबे, गजेंद्र सोलंकी काव्य पाठ करेंगे. वीर रस के सशक्त हस्ताक्षर डॉ. हरिओम पवार का काव्य पाठ 21 जनवरी को संभावित है. हास्य कविताओं से युवाओं के चहेते बने सुदीप भोला भी इसी दिन अपना काव्य पाठ करेंगे. नेताजी सुभाष चंद बोस जयंती 23 जनवरी को गौरव चौहान का काव्य पाठ होगा. युवाओं के जेहन में छाए स्वयं श्रीवास्तव व मणिका दुबे का काव्यपाठ 24 जनवरी को प्रस्तावित है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button