पेट पर पुष्पा 2: द रूल के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फोटो, वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-10-at-17.44.12-780x470.jpeg)
अल्लु अर्जुन साउथ के सुपरस्टार हैं. हाल ही में रिलीज हुई एक्टर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छप्पड़ फाड़ कमाई कर रही है. इस बीच अल्लू के एक जबरा फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
अल्लु अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2: द रूल रिलीज हो चुकी है, जहां फैंस के बीच इस फिल्म का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे ही एक क्रेजी फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो थिएटर के बाहर गंगम्मा थल्ली लुक में नजर आ रहा है. केरल के एक ब्लॉगर मुकेश मोहन ने यह क्लिप शेयर की है, जिसे अब तक पांच मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. क्रेजी फैन का यह वीडियो त्रिशूर के एक मूवी थिएटर के बाहर का है. इस वीडियो में शख्स की बॉडी पर नीले रंग से पेंट किया गया है. वहीं, चेहरे पर गंगम्मा थल्ली लुक के लिए लाल रंग लगाया हुआ था. इतना ही नहीं, इस व्यक्ति के पेट पर अल्लू अर्जुन की फोटो भी बनी हुई है. जहां शख्स ढोल पर अल्लु अर्जुन का आइकॉनिक स्टेप करते हुए नजर आया. इसके बाद लोग शख्स के साथ सेल्फी लेने लगे.
कौन है वीडियो में मौजूद शख्स? कमेंट सेक्शन में मुकेश ने खुलासा किया कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति दासन नामक एक लोकल आर्टिस्ट है. उन्होंने बताया कि दासन तब से टाइगर कॉस्ट्यूम धारण कर रहा है, जब वह मात्र 12 साल के थे. इतना ही नहीं, उन्होंने फिल्म से जुड़े अलग-अलग प्रमोशनल एक्टिविटीज में पार्ट लिया है.
पुष्पा 2 का गंगम्मा जथारा सीन पुष्पा 2: द रूल जनता को काफी पसंद आ रही है. इस फिल्म में एक “गंगम्मा जथारा” सीन है, जहां अल्लू अर्जुन नीली रंग की साड़ी पहने नजर आते हैं. हालांकि, सऊदी अरब में इस सीन को आपत्तिजनक बताकर सीन पर कैंची चलाई है. यह सीन आंध्र प्रदेश में असल जिदंही के गंगम्मा जथारा उत्सव से प्रेरित है. इस पर्व में पुरुष गंगम्मा थल्ली का सम्मान करने के लिए महिलाओं की ड्रेस पहनते हैं. यह परंपरा सुरक्षा और समृद्धि लाने वाली मानी जाती है.