पुष्पा 2 मूवी की रिलीज डेट बढ़ सकती है आगे, अल्लू अर्जुन के इस सीन की शूटिंग बाकी
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2024/11/3396casefiledonalluarjunformisleading-780x470.jpg)
Allu Arjun : अल्लू अर्जुन (Allu Arjun), रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और फहद फासिल (Fahadh Faasil) स्टारर फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म है. पिछले हफ्ते फिल्म का पटना में ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च किया गया था. यह फिल्म इस साल 5 दिसंबर को दुनिया भर में रिलीज होने को तैयार है. हालांकि हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक पुष्पा 2 का क्लाइमैक्स अभी तक शूट नहीं किया गया है और रिलीज को सिर्फ दो ही हफ्ते बचे हैं. ऐसे में फिल्म की रिलीज में मुश्किल नजर आ रही है.
दरअसल, एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया कि, ” पुष्पा 2 के लिए लगभग 7 दिनों की शूटिंग अभी भी बाकी है और सुकुमार फिल्म को खत्म करने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं. इसमें एक स्पेशल सॉन्ग भी है, जिसकी शूटिंग में दो दिन लगेंगे और क्लाइमैक्स सीन के लिए 5 दिन. जबकि सुकुमार फिल्म की एडिटिंग कर रहे हैं. अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 के क्लाइमेक्स सीन के शूट में व्यस्त हैं.
पुष्पा 2 को लेकर है बाकी है काम वहीं, ये पूरी तरह से सुनिश्चित करने के लिए की फिल्म पूरी हो गई है, सुकुमार और मिथ्री ने पुष्पा 2 के पोस्ट प्रोडक्शन की जिम्मेदारी कई स्टेकहोल्डर्स में बांट दी है. कम से कम 4 अलग-अलग टीमें बैकग्राउंड स्कोर पर काम कर रही हैं, जबकि एडिटिंग और वीएफएक्स का काम भी कई कंपनियों को दिया गया है. सूत्र ने आगे बताया कि निर्माताओं को फिल्म को 27 नवंबर तक पूरा करना होगा, क्योंकि अल्लू अर्जुन स्टारर इस फिल्म को कथित तौर पर सर्टिफिकेट के लिए CBFC बोर्ड को 28 नवंबर को देना होगा.
साल की बिग बजट फिल्म है पुष्पा 2 सुकुमार की निर्देशन और मिथ्री मूवी मेकर्स ने निर्मित पुष्पा 2 द रूल रिपोर्ट्स के मुताबिक 500 करोड़ के बड़े बजट में बनी है, जो कि भारत की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है. यह फिल्म पहले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर शूटिंग शेड्यूल में देरी के कारण इसकी रिलीज डेट 5 दिसंबर को कर दी. उम्मीद है कि सीक्वल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म अपने पहले दिन में दुनिया भर में 300 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. इस तरह से पुष्पा 2 अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन जाएगी. जो कि एसएस राजामौली की निर्देशन 2022 की आरआरआर से ज्यादा होगी. इस फिल्म ने दुनिया भर में पहले दिन 225 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.