सोनी टीवी के शो तारक मेहता का उल्टा चस्मा के निर्माता और एक्टर दिलीप जोशी के बीच हुआ झगड़ा, जेठालाल ने पकड़ी असित मोदी की कॉलर
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2024/11/20241119_124058-780x470.jpg)
Dilip Joshi Fight With Asit Modi : टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी पर पसंद किये जाने वाले शो में से एक है। इस शो के लोग बड़ी संख्या में फैंस हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से यह शो लगातार किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है। इस शो की कहानी लोगों का खूब मनोरंजन करती है, लेकिन इस शो के सेट से आने वाली खबरे दर्शको को उठा ही हैरान भी कर देती हैं। पिछले कुछ दिनों से शो के निर्माता विवादों से घिरे हुए थे। अब हाल ही में खबर आई है, कि.इस शो के मैन लीड एक्टर दिलीप जोशी जो कि शो में जेठालाल की भूमिका निभा रहे हैं। उनका शो के निर्माता असित मोदी से झगड़ा हो गया है। इतना ही नहीं यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि लड़ाई में दिलीप ने असित मोदी का कॉलर तक पकड़ लिया, जिसके बाद खबरे आ रही हैं, कि दिलीप जोशी ये शो छोड़ सकतें हैं।
क्यों हुआ झगड़ा
एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर असिद मोदी और दिलीप जोशी के बीच काफी तेज झगड़ा हो गया था। इस झगड़े कि वजह कास्टिंग या पैसे नहीं थे, बल्कि ये झगड़ा छुट्टियों को लेकर हुआ था। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दिलीप जोशी काफी समय से असित मोदी से छुट्टियों की मांग कर रहे थे, लेकिन असित मोदी किसी न किसी तरह उन्हें टाल देते थे। एक दिन दिलीप जोशी छुट्टियों की बात करने ही असित मोदी के ऑफिस में उनका इंतजार कर रहे थे, लेकिन निर्माता उनसे मिलने आए ही नहीं, ये दिन कुश शाह की शूटिंग का आखिरी दिन था। ऐसे में असित मोदी सीधा उनके पास चले गए, जिस वजह से दिलीप जोशी भड़क गए और उन्होंने असित मोदी से लड़ाई कर ली, इतना ही नहीं दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई थी कि दावा है कि दिलीप जोशी ने असित मोदी का कॉलर तक पकड़ लिया। इतना ही नहीं दिलीप जोशी ने उन्हें शो छोड़ने कि धमकी तक दे डाली।
दिलीप जोशी ने झगड़े को लेकर कही ये बात
ये खबर सोशल मीडिया पर आग कि तरह फ़ैल गई। इस पूरे मसले पर अभिनेता दिलीप जोशी ने प्रतिक्रिया भी दी है। दिलीप जोशी ने बातचीत करते हुए इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है और उन्हें गलत बताया है। दिलीप जोशी ने कहा है कि ये सब झूठ है, लोग जलन के कारण ये अफवाह फैला रहे हैं। बता दें कि दिलीप जोशी लगभग 16 साल से इस शो से जुड़े हुए हैं. शो से दया बेन यानी दिशा वकानी के जाने के बाद अब फैंस की नजरें उन पर ही रहती हैं। से में अगर दिलीप जोशी भी शो से चले जाते हैं, तो मेकर्स के लिए ये किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा। असित मोदी पर शो के कुछ पुराने कलाकारों ने भी गंभीर आरोप लगाए थे।