Uncategorized

फिल्म स्टार धनुष ने एक्ट्रेस नयनतारा को भेजा 10 करोड़ रु. का लीगल नोटिस, नयनतारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर धनुष को खूब खरी-खोटी सुनाई

डेस्क: नयनतारा ने एक ओपन लेटर में साउथ सुपरस्टार धनुष को जमकर लताड़ा है. नयनतारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने ओपन लेटर में धनुष को खूब खरी-खोटी सुनाई है. नयनतारा के इस ओपन लेटर ने सोशल मीडिया और इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में हंगामा मचा दिया है. दरअसल, यह सारा मामला नयनतारा की लाइफ पर बेस्ड डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल’ से जुड़ा है. धनुष ने ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल’ में धनुष ने 3 सेकंड के विजुअल पर आपत्ति दर्ज कर एक्ट्रेस को 10 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा है. आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला?

Nayanthara Open Letter

 

Nayanthara Open Letter

क्या है आखिर पूरा मामला?

बता दें, नयनतारा ने अपनी डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल’ के लिए धनुष से उनकी फिल्म ‘नानुम राउडी धान’ के सॉन्ग और विजुअल्स की अनुमति मांगी थी, जिसके लिए धनुष ने इनकार दिया और ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल’ का ट्रेलर देख महज 3 सेकंड के विजुअल चोरी के आरोप में 10 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस एक्ट्रेस को भेज दिया. बता दें, फिल्म नानुम राउडी धान में खुद नयनतारा लीड एक्ट्रेस थी और उन्होंने इसलिए इस फिल्म के गाने और कुछ विजुअल्स की मांग की थी, लेकिन धनुष के मना करने के बाद नयनतारा ने फ्रंट पर आकर एक्टर के खिलाफ बगावत कर दी और कहा कि अब कोर्ट में इसका फैसला होगा.

बता दें, सॉन्ग नानुम राउडी धान फिल्म के टाइटल ट्रेक नानुम राउडी धान को नयनतारा एक हसबैंड विग्नेश शिवान ने लिखा था. फिल्म के डायरेक्टर खुद नयनतारा के हसबैंड विग्नेश शिवान हैं. फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई. वहीं, अनिरुद्ध रविचंदर ने इस गाने कंपोज कर खुद गाया था.

नयनतारा का ओपन लेटर

नयनतारा ने अपने ओपन लेटर में लिखा है, आप अपने पिता और भाई की बदौलत एक कामयाब एक्टर बने हैं, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में मेरा कोई गॉडफादर नहीं था, इसलिए मुझे संघर्ष करना पड़ा और आज फिल्म इंडस्ट्री में मैं अपनी बदौलत खड़ी हूं, मेरे फैंस मेरा काम जानते हैं, और उन्हें मेरी डॉक्यूमेंट्री का इंतजार है, लेकिन आपके रवैये ने हमारे काम पर बड़ा असर डाला है, लेकिन इसका हर्जाना आपको भी भुगतना पडे़गा, आपने दो साल तक एनओसी के लिए तरसाकर रखा और मेरी डॉक्यूमेंट्री को भी पास नहीं किया, इसलिए हम इसे फिर से एडिट करेंगे, आपने जिस 3 सेकंड के विजुअल के लिए 10 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा है, उसका फैसला अब कोर्ट में होगा और आपके लीगल नोटिस का जवाब कानूनी तरीके से दिया जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button