रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग,फ्लाइट में बम की सूचना
Raipur Airport Emergency Landing: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी सामने आई है कि जहां एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। मिली जानकारी के अनुसार विमान में बम होने की सूचना मिलने के बाद इसे रायपुर एयरपोर्ट पर तुरंत उतारा गया है।
आपको बता दें कि नागपुर से कोलकाता जा रहे एक विमान में बम की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। इस स्थिति में तुरंत कदम उठाते हुए विमान की रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। राहत की बात यह है कि विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।
पुलिस ने दी जानकारी
रायपुर पुलिस के अनुसार, नागपुर से कोलकाता जा रही फ्लाइट को उड़ान के बीच बम की धमकी मिली, जिसके बाद उसे डायवर्ट करके रायपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया।
विमान लगभग आधे घंटे से रायपुर एयरपोर्ट पर खड़ा है, और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल कर विमान की गहन जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही विमान को रायपुर से रवाना किया जाएगा।
फिलहाल धमकी किस माध्यम से मिली, इस बारे में अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और अधिकारियों का कहना है कि केंद्र की अनुमति मिलने के बाद ही इस पर जानकारी दी जाएगी।