दक्षिण कौशल पीठाधीश्वर राजीव लोचन दास महाराज का बयान सुर्खियों में, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत : राजीव लोचन महाराज पहले पीएम मोदी को सलाह दें
रायपुर : चुनावी माहौल में प्रदेश में लगातार विभिन्न कार्यक्रमों में देशभर के संतों का दौरा हो रहा है… इस दौरान उनके बयानों से सियासी घमासान भी मच गया है…
ताजा मामला दक्षिण कौशल पीठाधीश्वर राजीव लोचन दास महाराज का है….राजीव लोचन महाराज का एक बयान सुर्खियों में है …
उन्होंने कहा है कि सनातनीयों हम दो हमारे दो कि चक्कर में सफा चट हो जाओगे हिंदुओं को चार चार बच्चे जन्म देना चाहिए… जन्म देना तुम्हारा काम है, तुम्हारा कर्तव्य, सुरक्षित रखना छठी मैया का काम है…
सनातन धर्म में संतान की सुरक्षा की चिंता छठी मैया की होती है…फिर भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा, विश्व गुरु बनेगा और सनातन धर्मियों का कोई बाल भी बका नहीं कर पाएगा….इस पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सियासी बयानबाजी तेज हो गई है… देखिए यह रिपोर्ट
दरअसल, राजीव लोचन महाराज गुरुवार को छठ महापर्व के संध्या कार्यक्रम में राजधानी रायपुर के महादेव घाट पहुंचे थे…. इस दौरान मंच से लोगों को संबोधित करते हुए उन्होनें
कहा – “अरे हिंदुओं सनातन धर्मियों तुम हम दो, हमारे दो और हम दो, हमारे एक के चक्कर में सफाचट मत हो जाना…तुम्हारे दुश्मन हम 5, हमारे 45 और सबके हाथ में एक-47 लेकर खड़े हैं। सबके हाथ में ईट और पत्थर हैं…
सनातनी 4-4 बच्चे पैदा करें राजीव लोचन महाराज के इस बयान पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा राजीव लोचन महाराज पहले पीएम मोदी को सलाह दें…देश के सबसे बड़े सनातनी पीएम मोदी हैं…मोदी से शुरुआत होगी तो अच्छा संदेश जाएगा…
वहीं कांग्रेस का कहना है कि जब जब चुनाव आता है धार्मिक गुरुओ से अलग लग बयान दिलवाते है ,क्योकि बीजेपी के पास 10 मह के कामो को बताने के लिए कुछ नहीं है..मुद्दों से भटकाने के लिए बीजेपी इस तरह के बयान दिलवाती है..
वहीं भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव का कहना है कि कांग्रेस को इन बातों से तकलीफ क्यों है..? राहुल गांधी जैसे व्यवहार प्रदेश के कांग्रेस नेताओं को नहीं करना चाहिए।
साधु संत देश के मार्गदर्शक है.. धर्म और धार्मिक गुरु के विरोधी कांग्रेस के लोग हो गए हैं…देश को साधु संतों ने ही रास्ता दिखाया है, उनकी बातों में टिप्पणी नहीं करना चाहिए…
बहरहाल, रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए चल रहें प्रचार अभियान के बीच… राजीव लोचन महाराज के इस बयान से सूबे में सियासी घमासान मच गया है… अब देखना होगा कि इसका जनता पर कितना असर पड़ता है…