प्रदेश

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने मोबाइल से हेल्पलाइन नंबर 181 डायल कर दिया, डीएम से कहा कि मेरा फोन नहीं उठता, ये सुरक्षा है आपकी?

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे थे. जहां राहुल गांधी बचत भवन में DISHA की बैठक में शामिल हुए. जिसमें राहुल गांधी ने महिला सुरक्षा के दावों को पोल खोलकर रख दी. इस दौरान योगी के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह भी मौजूद रहे.

दरअसल, बैठक में कांग्रेस सांसद ने अपने मोबाइल से हेल्पलाइन नंबर 181 को डायल कर दिया, लेकिन कॉल रिसीव ही नहीं हुआ. जिस पर वे भड़क उठे और डीएम से कहा कि मेरा फोन नहीं उठता, ये सुरक्षा है आपकी?

बैठक में राहुल गांधी जिलाधिकारी हर्षिता माथुर से महिला सुरक्षा के बारे में जानकारी ले रहे थे. जिस पर डीएम महिला सुरक्षा को लेकर उन्हें आश्वस्त किया. हर्षिता माथुर ने तमाम योजनाओं, हेल्पलाइन नंबर और महिला संरक्षण पर बोलना शुरू किया. उन्होंने बताया कि डायल 181 कॉल सेंटर के तहत 1 अप्रैल 2022 से 30 सितंबर 2024 तक 74 मामले आए, जिनका निस्तारण किया गया.

इसी दौरान राहुल गांधी में टोल फ्री नंबर पर कॉल किया, पूरी रिंग जाने के बाद भी कॉल रिसीव नहीं हुई तो राहुल गांधी ने जिलाधिकारी से कहा कि सरकार की क्या यही व्यवस्था है. राहुल गांधी ने जिला अधिकारी को आड़े हाथों लेते हुए सरकार को भी कटघरे में खड़ा किया.

गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पहली बार जिले की विकास और अनुश्रवण बैठक में बतौर चेयरमैन शामिल हुए. उन्होंने कई विकास योजनाओं के शिलान्यास के साथ ही शहीदों को नमन भी किया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button