श्री कल्कि महोत्सव में पहले दिन आएंगे कवि डॉ. कुमार विश्वास, भव्य होगा शुभारंभ
संभल। ऐंचोड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम में महोत्सव का शुभारंभ बृहस्पतिवार से होने जा रहा है। 11 नवंबर तक महोत्सव चलेगा। महोत्सव के पहले दिन मशहूर कवि डॉ. कुमार विश्वास शिरकत करेंगे।
मंगलवार को श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तैयारियाें का जायजा लिया। श्री कल्कि धाम के प्रवक्ता पंकज चाहल ने बताया कि श्री कल्कि महोत्सव का शुभारंभ के प्रातः कालीन वेला में शिलादान महायज्ञ आयोजित किया जाएगा। महायज्ञ में दशकों से स्थापित 108 हवन कुंडों में अग्निहोत्र किया जाएगा। इस वर्ष इस महायज्ञ में कल्कि धाम निर्माण में प्रयुक्त होने वाली शिलाओं का पूजन किया जाना ह। इन शिलाओं पर यजमान अपने प्रियजनों के नाम भी उत्कीर्ण करायेंगे जो युग युगान्तर तक चिर स्थाई रहेंगे। प्रथम सांस्कृतिक संध्या में जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज और कवि डाॅ. कुमार विश्वास दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ करेंगे। कन्हैया मित्तल द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।