प्रदेश
समलैंगिक विवाह पर सुनवाई टल गई ,इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट पुनर्विचार

समलैंगिक : सुमलैगिक विवाह पर सुनवाई में टल गई है। 5 जजों की पीठ में से एक जज जस्टिस संजीव खन्ना ने उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए खुद को केस से अलग कर लिया है। इसके कारण सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई नहीं हो पाई। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की गई थी।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल समलैंगिक विवाह को मान्यता देने से इनकार कर दिया था। कोर्ट के इस फैसले की समीक्षा करने के लिए याचिका दायर की गई थी। हालांकि, याचिका पर खुली कोर्ट में सुनवाई करने से अदालत ने इनकार कर दिया। वकील उदित सूद ने अक्टूबर 2023 के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए समीक्षा याचिका दायर की।