नशा तस्कर हावी हो रहे पुलिस छापेमार कार्यवाही ,नशे की हालत में झूमती युवती नजर आई
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2024/06/नशे-में-सड़क-पर-झूमती-लड़की-का-वीडियो-वायरल1.jpg)
अमृतसर : पंजाब में नशा तस्कर हावी हो रहे हैं। इन सभी के बीच में पुलिस बार-बार यह दावा कर रही है कि कई टीम और छापेमार कार्यवाही के बीच ऑपरेशन कर इन तस्करों पर नकेल कसी रही है लेकिन यह सारे दावे खोखले नजर आ रहे हैं। हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जहां पर एक लड़की रोड में नशे की हालत में झूमती हुई नजर आई है। यह युवती खुद के होश में नहीं है और पूरी तरह नशे में चूर है। सोशल मीडिया में यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर अब राजनीति भी गर्म हो रही है।
मोहकपुरा थाने के अधीन पड़ने वाले जीटी रोड पर नशे में झूमती हुई युवती की वीडियो वायरल हुआ है। लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं। इस बीच यह वीडियो भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने सरकार में आते ही तीन महीने में पंजाब को नशा मुक्त करने का वादा किया था। लेकिन आज उस समय को बीते दो साल बीत चुके है। लेकिन नशा गुरु नगरी में तो क्या पूरे पंजाब में धड़ल्ले से बिक रहा है।