देश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है ,जीत के जश्न को लेकर ,सब तैयारी में जुटे हुए
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2024/05/WhatsApp-Image-2024-05-10-at-19.20.58.jpeg)
देशभर में 6 चरणों के मतदान के बाद लोकसभा चुनाव आखिरी दौर में जा पहुंचा है। 18वीं लोकसभा के लिए अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होगा और उसके बाद 4 जून को नतीजे आएंगे। वहीं मध्य प्रदेश में कांग्रेस कार्यालय में जश्न मनाने की तैयारी अभी से शुरू हो गई है।
भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को चारों ओर से चमकाया जा रहा है। इसके अलावा जीत के जश्न के लिए कांग्रेस ने 1 क्विंटल लड्डुओं का ऑर्डर भी दे दिया है। कांग्रेस कार्यालय को अंदर से लेकर बाहर तक चमकाया जा रहा है। रंग रोगन से लेकर गार्डन तक को तैयार किया जा रहा है। कार्यालय की फर्श तक चमकाई जा रही है।
कांग्रेस के दावे पर बीजेपी का पलटवार
कांग्रेस के जीत के दावे पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने कहा कि ‘तैयारी तो विधानसभा चुनाव में भी की गई थी। मुख्यमंत्री के पोस्टर लगा दिए गए थे। लेकिन हश्र सबको पता है। इस तैयारी का भी यही अंजाम होने जा रहा है।’ बहरहाल, सभी पार्टियों के अपने-अपने दावे हैं। लेकिन जनता ने सत्ता की चाबी किसे सौंपी है यह तो 4 जून को ही पता चलेगा।