शेयर मार्केट भी 3% से ज्यादा गिरावट कारोबार,मेटल शेयरों में भी आज गिरावट है
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2024/05/image-2024-05-23T134650.207-768x576-1-768x470.jpg)
शेयर बाजार : में आज यानी गुरुवार (23 मई) को तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 74,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त है. यह 22,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
पावर ग्रिड का शेयर आज 4% से ज्यादा नीचे है.वहीं, सन फार्मा के शेयर भी 3% से ज्यादा गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. मेटल शेयरों में भी आज गिरावट है.
गो डिजिट शेयर 5% ऊपर सूचीबद्ध (Share Market Latest Update)
बीएसई पर गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के शेयर 3.35% प्रीमियम के साथ 281.10 रुपये पर लिस्ट हुए.वहीं, एनएसई पर यह 5.15% प्रीमियम के साथ 286 रुपये पर लिस्ट हुआ. इसका इश्यू प्राइस 272 रुपये था.
एशियाई बाजार में भी आज बढ़त देखने को मिल रही है.चीन के हैंग सेंग इंडेक्स में 2% से ज्यादा की गिरावट आई.वहीं, जापान के निक्केई इंडेक्स और ताइवान के शेयर बाजार में भी आज गिरावट आई.इसका असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिला है.
ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस लिमिटेड के आईपीओ में निवेश का मौका
ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस लिमिटेड का प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव यानी आईपीओ 22 मई से सार्वजनिक सदस्यता के लिए खुल गया है.खुदरा निवेशक 27 मई तक इस आईपीओ के लिए बोली लगा सकेंगे.
इस आईपीओ के लिए खुदरा निवेशक को कम से कम एक लॉट यानी 39 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा.कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹364-₹383 प्रति शेयर तय किया है.अगर आप आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड ₹383 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको ₹14,937 का निवेश करना होगा.खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 507 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें ₹194,181 का निवेश करना होगा.
कल बाजार में तेजी रही (Share Market Latest Update)
इससे पहले कल यानी बुधवार (22 मई) को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 267 अंकों की बढ़त के साथ 74,221 के स्तर पर बंद हुआ.वहीं, निफ्टी में भी 68 अंक की तेजी आई.यह 22,597 के स्तर पर बंद हुआ.