प्रदेश
छत्तीसगढ़ में चुनावी सिलसिला शुरू हो चुका है लगातार एक के बाद एक स्टार प्रचारक छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2024/04/Modi-in-wed-in-india-768x480-1-768x470.jpg)
छत्तीसगढ़ : में चुनावी सिलसिला शुरू हो चुका है लगातार एक के बाद एक कांग्रेस और भाजपा दोनों के ही स्टार प्रचारक छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं ऐसे में जहां कल गृह मंत्री अमित शाह , जेपी नड्डा और आज पीएम मोदी aa रहें है ।
कल दोपहर 2:05 बजे पहुंचे रायगढ़ एयरपोर्ट, दोपहर 2.40 बजे बाराद्वार, सक्ति पहुंचेंगे मोदी
बता दें कि जारी शेड्यूल के अनुसार दोपहर 2.45 से 3:25 बजे तक जन सभा को करेंगे संबोधित। जिसके बाद दोपहर 3:40 बजे बाराद्वार से होंगे रवाना, 4.50 बजे पहुंचेंगे धमतरी।
शाम 5:00 से 5.40 बजे श्यामतराई गांव, धमतरी में जन सभा को करेंगे संबोधित। शाम 6:25 को रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे नरेंद्र मोदी