Uncategorized
रेलवे ट्रेक पर युवक की लाश मिली मचा खलबली ,,,युवक अपने बहन के घर शादी कार्ड बाटने जा रहे थे
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2024/04/train-accident-012-768x432-1.jpg)
दल्लीराजहरा : शादी कार्ड बांटने अपने बहन के घर गए युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के पुराना बाजार रेलवे ट्रेक पर युवक की लाश मिली है. युवक की पहचान डौंडी थाना क्षेत्र के कुँवागोंदी गांव निवासी दुशांत साहू के तौर पर हुई है. दल्लीराजहरा पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.