प्रदेश
रायपुर सिटी अशोका बिरयानी में गटर टैंक खाली करने वाले दो कर्मचारइयो की अचानक बेमौत के कारण जानें
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2024/04/images-3-641x470.jpeg)
रायपुर : राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है, रायपुर के तेलीबांधा थाना अंतर्गत लाभंडी स्थित अशोका बिरयानी में गटर टैंक की सफाई के दौरान दो कर्मचारियों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि जब स्टाफ गटर को खाली करने के लिए टैंक में घुस गया और गटर में फंस गया, और दम घुटने से बेहोश हो गया, जिसके बाद उन्हें बाहर निकाल दिया गया और आपातकालीन वी केयर अस्पताल ले जाया गया, जहां विश्वासियों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।। सूचना पर परमाणु पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
मतक के नाम
डविड फोटोग्राफर पिता ऋषभ राम उम्र 19 वर्ष निवासी खम्हरिया जिला धमतरी
नीलकुमार पटेल पिता जगदीश पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी खुटादरहा जांजगीर – जिला जांजगीर