छत्तीसगढ़ में फिर से तापमान में बदलाव हो सकता है जिलों में अलर्ट
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2024/03/images-4-1.jpeg)
छत्तीसगढ़ के तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है, जिसकी वजह से लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है. दिन में सफर करने वाले लोगों को धूप चुभने लगी है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश के 5 शहरों का तापमान 36 डिग्री के पार चला गया. हालांकि विभाग ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ ( chhattisgarh Mausam Samachar) में 16 मार्च से मौसम बदलने का अनुमान जताया है.
प्रदेश भर में बढ़ा तापमान
पिछले 24 घंटे की बात करें तो मध्य प्रदेश के लगभग सभी शहरों के तापमान में बढ़ोतरी हुई. इसमें रतलाम, दमोह, नरसिंहपुर, मंडला और सिवनी में दिन का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के पार रहा. इसमें सबसे ज्यादा गर्म जिले मंडला और सिवनी रहा. इन जिलों का टेम्प्रेचर 36.6 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि इंदौर में 33.2 डिग्री, ग्वालियर में 31.9 डिग्री, जबलपुर में 34.2 डिग्री, उज्जैन में 33.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा प्रदेश के लगभग सभी शहरों का तापमान 31 डिग्री के पार ही रहा.