ब्रेकिंग

रायपुर महानगर में पानी की समस्या आज और कल नहीं आ सकता पानी

रायपुर : आज से रायपुर के लगभग 30 पानी की टंकियों से पानी की सप्लाई नहीं होने वाली है। इसकी वजह ये है कि नदी से पानी खींचकर फ़िल्टर प्लांट तक पहुंचाने वाली 1400 एमएम की पाइपलाइन के लीकेज के कारण इसका सुधार काम किया जाएगा। सुधार काम की वजह से पेयजल सप्लाई नहीं होगी

 

 

मिली जानकारी के अनुसार, खारुन किनारे संपवेल में मरम्मत कार्य के कारण राजधानी की 30 टंकियों में 14 घंटों के लिए जलापूर्ति प्रभावित होगी। इस मरम्मत कार्य के चलते शहर का लगभग 75 प्रतिशत हिस्से में जलापूर्ति नहीं हो पाएगी।

 

 

 

इन इलाकों की टंकियां प्रभावित होंगी

 

बता दें कि, राजधानी रायपुर के लालपुर, भटगांव, चांगोराभाटा, कुशालपुर, डीडी नगर, ईदगाह भाटा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोंगाओ, मठपुडैना, अमलीडीह, अवंती विहार, मंडी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भानपुरी, नया रायपुर, कुकुरबेड़ा, बैरन बाजार और देवेंद्र नगर इलाके की टंकियां प्रभावित होंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button