लोकसभा चुनाव से पहले धारदार हथियार से BJP नेता की हत्या
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2024/03/cvxg.png)
- Loksabha # Raipur #
Bijapur # Chhattisgarh #
Raipur # elections #बीजापुर : भाजपा के वरिष्ठ नेता, जनपद सदस्य व सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक रहे तिरुपति कटला की नक्सलियों ने धारदार हथियार से वार कर निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी। खबर के मुताबिक , तिरुपति कटला शुक्रवार की शाम शादी समारोह में शामिल होने बीजापुर से 25 किलो मीटर दूर तोयनार गये हुए थे।
कटला शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। इसी बीच नक्सलियों ने उन पर धारदार हथियार गर्दन व छाती पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। नक्सली हमले से गंभीर रूप से घायल हुए तिरुपति को जिला अस्पताल लाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। कटला की मौत खबर से जहां परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। वहीं खबर सुनते ही उनके रिश्तेदार, राजनैतिक दल के व नागररिक अस्पताल पहुंचने लगे हैं।
उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने भाजपा नेता कटला की हत्या पर मीडिया से चर्चा में कहा कि बीजापुर से पहले भी बीजेपी के लोगों को टारगेट किया गया है. सामने चुनाव है, नक्सलियों के खिलाफ कार्यवाहियां बढ़ी हैं. ऐसे में भय उत्पन्न करने के लिए नक्सली ऐसा कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता बस्तर में अंदर तक प्रचार के लिए न जा सके, इसलिए ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जो गलत है, ऐसा नहीं होना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चाहे जो भी हो जाये विष्णदेव सरकार है. बस्तर के कोने-कोने तक विकास की गंगा पहुंचे, इस बात की हमारी प्रतिबद्धता है. कोई भी ऐसे अवरोध आएंगे, उसे दूर किया जाएगा.