अपराध
रोड के किनारे मिली खून से सनी अज्ञात लाश, मृतक के सर और पेट पर हैं चोट के निशान
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2024/02/WhatsApp-Image-2024-02-27-at-11.59.20-AM-1024x768-1-780x470.jpeg)
धमतरी : जिले के ग्राम पाईकभाठा में रोड के किनारे मिला खून से सनी अज्ञात लाश, सिहावा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच तफ्तीश शुरू कर दिया है, मृतक की शिनाख्ती नहीं हो पाया है, मृतक के सर और पेट पर हैं चोट के निशान, सिहावा पुलिस जांच में जुटी हुई है.