देश/विदेश

भीड़ के हमले का शिकार होने से बची महिला, सर तन से जुदा के लगे नारे

इस्लामाबादभीड़ के हमले का शिकार होने से बची महिला, सर तन से जुदा के लगे नारे: पड़ोसी देश पाकिस्तान में मजहबी कट्टरपंथी वहां के कानूनी मसलों और कानून-6883व्यवस्थाओं पर किस कदर हावी हो चुके हैं इसकी बानगी तब देखने को मिली जब पुलिस ने बड़ी मशक्कत से एक महिला को मॉब लिंचिंग यानि भीड़ के हमले का शिकार होने से बचाया। महिला एक दूकान के भीतर दुबककर बैठी हुई थी जबकि बाहर खड़ी उन्मादी भीड़ लगातार उसे बाहर लाने और शरिया के तहत सजा देने की मांग कर रही थी। (Mob Lynching Latest News) कट्टरपंथी भीड़ को “सर तन से जुदा” के नारें लगाकर लगातार उकसा रही थी। पाकिस्तान के किस जगह का हैं यह तो साफ नहीं हैं लेकिन इससे जुड़ा एक वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं।

दरअसल महिला ने एक रंगीन पोषक पहनी हुई थी और बाजार खरीदारी के लिए पहुंची थी। महिला के पोशाक में अरबी भाषा में शिलालेखों के शब्द लिखे हुए थे। मामला यही उलझ गया। बाजार में घूम रहे लोगों उन शब्दों को कुरआन की आयतें बताने लगे और फिर महिला को सजा देने की मांग करने लगे। वह जैसे तैसे खुद को बचाकर एक दूकान में जा छिपी और फिर पुलिसंको इसकी खबर दी गई। देखें ये वीडियो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button