चउचक खास
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

रांची: झारखंड हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को बड़ा झटका दिया है। दरअसल, 2018 में भाजपा अध्यक्ष पर बयानबाजी के मामले में कोर्ट ने केस खत्म करने की उनकी याचिका खारिज कर दी है।
बता दें कि राहुल गांधी ने 2018 में बीजेपी के तत्कालीन अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ बयान दिया था। जिसके बाद बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष विजय मिश्रा ने राहुल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके आधार पर राहुल के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस संबंध में रांची की निचली अदालत में मामला चल रहा था। सिविल कोर्ट से समन मिलने के बाद राहुल गांधी ने केस खत्म कराने के लिए रांची हाईकोर्ट में याचिका दाखिल किया था, जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है।