शंकर नगर वार्ड के पार्षद कार्यालय में कुढ़े के ढेर में पड़े मिले महतारी वंदन योजना के फार्म
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2024/02/mahtari-farm-1.jpg)
रायपुर : राज्य सरकार प्रदेश की महिलाओ को आर्थिक रूप से सबलता प्रदान करने महतारी वंदन योजना प्रारंभ किये है इस योजना के लिए आनलाइन और आफलाइन के माध्यम से आवेदन भरे जा रहे हैं। मंगलवार को इस योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि है वही राजधानी के खम्हारडीह शंकर नगर वार्ड के पार्षद कार्यालय में महतारी वंदन योजना के भरे हुए हजारो फ़ार्म कुढ़े के ढेर में पड़े मिले है|
इससे सम्बंधित फोटो मिले है इस फोटो में यह साफ़ नजर आ रहा है कि वार्ड के मह्तारियो के द्वारा योजना के तहत भरे फ़ार्म व् संलग्न दस्तावेज कचरे के ढेर में रखे हुए है, यह एक बड़ी लापरवाही है अकस्मात् यह फार्म किसी कारण वश नष्ट हो जाते है तो हजारो मह्तारियो को योजना के लाभ से वंचित होना पड़ सकता है| शासन प्रशासन के अधिकारियो को इस बड़ी लापरवाही के जिम्मेदारो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए ताकि किसी भी महतारी को इस योजना के लाभ से वंचित होना ना पड़े|