ब्रेकिंग
रायपुर में बस में आग लगने से मचा हड़कंप, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2024/02/WhatsApp-Image-2024-02-13-at-12.17.01.jpeg)
देहरादून : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के रायपुर क्षेत्र में uk07pa3990 बस में लगी भीषण आग
तड़के सुबह खड़ी बस में लगी भीषण आग से अफरातफरी का माहौल
देखते ही देखते सड़क किनारे खड़ी बस बदली कूड़े के ढेर में
फिलहाल चंद घंटे में ही आग पर पाया गया काबू,जान–माल का कोई नुकसान नहीं
किस कारण खड़ी बस में लगी आग यह अबतक नहीं हो पाया स्पष्ट
सुबह के वक्त से ही सड़क किनारे बस को देखने राहगीरों की जुट रही है भीड़