आकस्मिक धन मिल सकता है, जानिए आज का राशिफल
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/05/1782497-horoscope-in-hindi.jpg)
08 February Today Horoscope: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 12 राशियों में हर राशि का स्वामी ग्रह होता है, जिसके आधार पर ही राशिफल का आंकलन किया जाता है. आज गुरुवार का दिन किस राशि के लिए कैसा रहने वाला है, यह काफी हद तक ग्रह-नक्षत्रों की चाल पर भी निर्भर करता है.
ज्योतिष गणना के अनुसार आइए जानते हैं, गुरुवार 08 फरवरी, 2024 का दिन मेष से लेकर मीन सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा. आज किन्हें मिलेगा भाग्य का लाभ और किन्हें होगी निराशा. यहां पढ़ें सभी 12 राशियों का आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal)-
मेष राशि (Aries)-
दिन – मेष राशि वालों के लिए दिन बहुत बढ़िया रहने वाला है, उन्नति के अवसर मिलेंगे.
धन- धन की स्थिति सामान्य रहेगी, आकस्मिक धन मिल सकता है.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी करने वाले जातकों के लिए दिन शानदार रहेगा, आशा से बढ़कर लाभ मिलेगा तथा व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा.
जीवन साथी – जीवनसाथी को लेकर दिन सामान्य रहेगा, सहयोग से अच्छे कार्य करेंगे और धन लाभ भी होगा.
भाग्य- भाग्य प्रबल रहेगा कार्य में सफलता मिलेगी.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा को लेकर दिन अच्छा है, सन्तान से भी शुभ समाचार मिलेंगे.
वृषभ राशि (Taurus)-
दिन- वृषभ राशि वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा, पुरानी उलझनें समाप्त होंगी तथा कार्य में सफलता मिलती रहेगी.
धन- धन के मामले में दिन अच्छा रहेगा, पर्याप्त लाभ के योग बने हैं.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी तथा व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए विभिन्न अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों को कार्य क्षेत्र में नए अवसर मिल सकते हैं तथा नई जिम्मेदारी का लाभ मिलेगा. व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए दिन उन्नति भरा रहेगा.
जीवन साथी- जीवन साथी को लेकर दिन सामान्य रहेगा तथा वैवाहिक जीवन भी अच्छा चलेगा.
भाग्य- भाग्य साथ देने वाला है, कार्यों में सफलता मिलेगी.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा सन्तान को लेकर दिन अच्छा रहेगा. शिक्षा में विशेष लाभ के योग हैं.
मिथुन राशि (Gemini)-
दिन – अचानक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, बिना किसी वजह के विवाद गले पड़ सकता है.
धन- धन को लेकर सतर्क रहें. धन या कीमती जेवर गुम हो सकता है या किसी के पास धन फंस जाएगा, इसलिए कर्ज देने से पहले विचार करें.
जॉब तथा व्यवसाय- जॉब को लेकर भी दिन अड़चनों वाला रहेगा तथा व्यवसाय में कुछ विरोध जैसी स्थिति रहेगी. विष्णु सहस्रनाम का पाठ सुनें.
जीवन साथी- वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलता रहेगा.
भाग्य- भाग्य संघर्ष वाला रहेगा, मेहनत अधिक करने की आवश्यकता है.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षक संतान को लेकर दिन मिला जुला रहेगा. सन्तान के साथ व्यवहार ठीक रहेगा तथा शिक्षा के क्षेत्र में कुछ उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है.
कर्क राशि (Cancer)-
दिन – कर्क राशि वालों के लिए दिन सामान्य रहेगा. लिवर इंफेक्शन से सावधान रहें, खान पान का ध्यान रखें.
धन- धन के मामले में कुछ सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी.
जॉब तथा व्यवसाय- जॉब तथा व्यवसाय करने वालों के लिए दिन मिले-जुले प्रभाव वाला रहेगा. व्यवसाय में उधारी जैसी स्थिति रहेगी.
जीवन साथी- जीवन साथी को लेकर दिन सामान्य रहेगा तथा जीवनसाथी के सहयोग से कार्य में सफलता मिलेगी.
भाग्य- भाग्य को लेकर कुछ कमजोर रहेगा, अधिक आवश्यकता रहेगी.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा को लेकर समय कुछ संघर्ष वाला रहेगा, सन्तान से भी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
सिंह राशि (Leo) –
दिन- राशि वालों के लिए दिन कठिनाई भरा रह सकता है. अचानक ही समस्याओं से सामना होगा.
धन- धन को लेकर स्थिति सामान्य रहेगी, लेकिन फिर भी सावधानी रखना जरूरी है.
जॉब तथा व्यवसाय- जॉब को लेकर दिन कुछ संघर्ष वाला तथा रहेगा लेकिन व्यवसाय को लेकर स्थिती सामान्य रहेगी. व्यवसाय में एकदम से बड़ा रिस्क न लें.
जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन अच्छा रहेगा तथा भरपूर सहयोग मिलेगा.
भाग्य- भाग्य के मामले में दिन मिश्रित प्रभाव वाला रहेगा.
शिक्षा तथा सन्तान- संतान को लेकर दिन सामान्य रहेगा. संतान के साथ व्यवहार मधुर रहेगा तथा शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के अच्छे अवसर वाला समय रहेगा.
कन्या राशि (Virgo)-
दिन- कन्या राशि वालों के लिए दिन बहुत बढ़िया है. पुरानी समस्याएं सुलझने लगेंगी. नए कार्य करने में मन लगेगा.
धन- धन की स्थिती भी बहुत बढ़िया रहेगी, धन लाभ के नए अवसर मिल सकते हैं.
जॉब तथा व्यवसाय- जॉब तथा व्यवसाय करने वाले जातक बुद्धि के बल से अच्छा लाभ कमा सकते हैं. नौकरी वाले जातकों के लिए प्रशंसा का समय होगा तथा उनके कार्य क्षेत्र में मान सम्मान बना रहेगा.
जीवन साथी – जीवन साथी के साथ कुछ वैचारिक मनमुटाव हो सकता है.
भाग्य- भाग्य बढ़िया रहेगा तथा कहीं ना कहीं से अच्छे समाचार सुनने को मिलते रहेंगे.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन सामान्य रहेगा औए शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी उन्नति मिलेगी.
तुला राशि (Libra) –
दिन – तुला राशि वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. अकारण ही कार्यों में विघ्न पड़ जाएंगे.
धन – धन की दृष्टि से दिन बहुत कठिनाई वाला रहेगा. धन प्राप्ति के संघर्ष की आवश्यकता होगी.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी करने वाले जातकों के लिए दिन संघर्ष वाला रहेगा. चली आ रही मुसीबत भी आसानी से नहीं सुलझेगी.
जीवन साथी- जीवन साथी को लेकर दिन सामान्य है, फिर भी गलतफहमी से बचें.
भाग्य- भाग्य संघर्ष वाला रहेगा.
शिक्षा तथा सन्तान- सन्तान पक्ष से दिन कुछ मनमुटाव वाला हो सकता है. शिक्षा में भी कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ेगा.
वृश्चिक राशि (Scorpio)-
दिन- वृषभ राशि वालों के लिए दिन बेहतरीन रहने वाला है. बड़ी समस्याओं के समाधान मिल जाएंगे हैं, मित्रों का अच्छा सहयोग मिलेगा.
धन- धन को लेकर दिन अच्छा रहेगा, पुराना फंसा धन वापस मिल सकता है.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी तथा व्यवसाय में भी उन्नति के अवसर मिलते रहेंगे. व्यवसाय में वृद्धि के योग हैं.
जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन अच्छा रहेगा, जीवनसाथी के सहयोग से अच्छे कार्यों को पूर्ण करेंगे.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा सन्तान को लेकर दिन सामान्य है और शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति के योग हैं. सन्तान से भी उन्नति के समाचार मिलेंगे.
धनु राशि (Sagittarius)-
दिन- धनु राशि वालों के लिए दिन बेहतरीन रह सकता है, व्यर्थ के विवाद समाप्त होंगे.
धन- धन को लेकर दिन अच्छा है, कहीं से धन प्राप्त हो सकता है.
जॉब तथा व्यवसाय- कामकाज को लेकर दिन बेहतरीन रहेगा. जॉब में प्रतिष्ठा बढ़ेगी तथा व्यवसाय विस्तार के योग बनेंगे.
जीवन साथी- गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा, परिस्थितियां अनुकूल रहेंगी.
शिक्षा तथा सन्तान- सन्तान को लेकर दिन सामान्य रहेगा, शिक्षा में भी अच्छे अवसर लाभ देंगे.
मकर राशि (Capricorn)-
दिन – मकर राशि वालों के लिए दिन शानदार रहेगा तथा उनकी बड़ी योजनाएं सफल हो सकती हैं, प्रयास करते रहें.
धन – धन की दृष्टि से दिन लाभकारी है, आकस्मिक धन मिल सकता है.
जॉब तथा व्यवसाय – नौकरी करने वाले जातकों के लिए दिन अच्छा है, उनके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी तथा व्यवसाय करने वाले जातकों को व्यवसाय में विस्तार करने के नए मार्ग मिल सकते हैं और नई डील की संभावना भी बनी रहेगी.
जीवन साथी- वैवाहिक जीवन में खुशनुमा माहौल बना रहेगा तथा जीवनसाथी का सहयोग.
भाग्य- भाग्य प्रबल रहेगा कार्यों में सफलताएं मिलने के अच्छे योग बने हैं.
शिक्षा तथा सन्तान- सन्तान को लेकर दिन अच्छा है. शुभ समाचार सुनने को मिलेंगे. शिक्षा के क्षेत्र में भी उन्नति के पर्याप्त अवसर मिलने वाले हैं.
कुम्भ राशि (Aquarius)-
दिन- कुम्भ राशि वालों के लिए नए-नए विवाद उपस्थित होंगे, बिना कारण ही किसी षड्यंत्र का सामना करना पड़ सकता है.
धन- धन खर्च होने की काफी ज्यादा परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी तथा व्यवसाय वाले जातकों के लिए कार्यक्षेत्र में झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. व्यवसाय में डील के समय सावधानी रखें.
जीवन साथी- जीवनसाथी को लेकर दिन कुछ उतार-चढ़ाव वाला रहेगा, अचानक परेशानियां आ सकती हैं.
भाग्य- भाग्य कमजोर रहेगा, संघर्षकारी परिस्थिति उभर सकती है.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा संतान को लेकर दिन मिला जुला रहेगा.
मीन राशि (Pisces)-
दिन – मीन राशि वालों के लिए दिन बहुत अच्छा रहने वाला है. शुभ समाचार सुनने को मिलेंगे और रुके हुए कार्य पूरे होंगे.
धन- धन को लेकर स्थितियां बेहतरीन रहेगी. धन के अकस्मात लाभ के योग बनेंगे.
जॉब तथा व्यवसाय- नौकरी करने वाले जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा, उनके कार्य सरलता से पूरे होंगे तथा व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए भी उन्नति के नए अवसर मिलेंगे और लाभ उठाएंगे. धन के नए रास्ते मिल सकते हैं.
जीवन साथी- जीवन साथी को लेकर दिन मिलाजुला रहेगा.
भाग्य- भाग्य साथ देगा, कार्य में सफलता मिलेगी.
शिक्षा तथा सन्तान- शिक्षा तथा सन्तान की परिस्थितियों में सुधार होगा, चले आ रहे विवाद समाप्त हो सकते हैं तथा शुभ समाचार मिल सकते हैं.