मनोरंजन
रिलीज हुआ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम का शानदार ट्रेलर, देखें थलाइवा का जबरदस्त एक्शन
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2024/02/WhatsApp-Image-2024-02-05-at-23.48.49.jpeg)
Lal Salaam Trailer Out: रजनीकांत (Rajinikanth) की अपकमिंग फिल्म लाल सलाम (Lal Salaam) का दर्शक बेसब्री के इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी बज बना हुआ है।
ऐसे में मेकर्स ने सोमवार रात को ‘थलाइवा’ रजनीकांत (Rajinikanth) के फैंस को सरप्राइज दिया और लाल सलाम का ट्रेलर रिलीज किया। जी हां, फिल्म का ट्रेलर कुछ ही देर पहले रिलीज किया गया है।
लाल सलाम का शानदार ट्रेलर
फिल्म लाल सलाम (Lal Salaam) का आज 5 फरवरी को ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में विष्णु विशाल और विक्रांत का दमदार अंदाज देखने को मिला है। इसके अलावा रजनीकांत की झलक देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। एक्टर फिल्म में एक मुस्लिम मैन मोईनुद्दीन भाई का किरदार में नजर आ रहे हैं। रजनीकांत का ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है।