भारत जोड़ो न्याय यात्रा : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में दिहाड़ी मजदूरों से मुलाकात राहुल गांधी ने की मुलाकात
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2024/02/GFPs7DlbIAAX14o-680x470.jpg)
Kolkata : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज गुरुवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में पहुंची. बता दें कि इस्लामपुर से बिहार में प्रवेश करने के साथ ही सोमवार को पश्चिम बंगाल में यात्रा का पहला चरण पूरा हो गया था. राज्य के उत्तरी हिस्से में मालदा जिले के रतुआ, बर्द्धमान जिले के देवीपुर के रास्ते यात्रा ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में फिर से प्रवेश किया.
यात्रा दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, उत्तर दिनाजपुर कवर कर चुकी है
राहुल गांधी की यात्रा अब तक पश्चिम बंगाल के छह जिलों में 523 किमी की दूरी तय करते हुए दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और उत्तर दिनाजपुर को कवर कर चुकी है, जबकि दूसरे चरण में यह मालदा और मुर्शिदाबाद से गुजरेगी. कभी कांग्रेस का गढ़ रहे उत्तर बंगाल में यात्रा का उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया और रास्ते में गांधी ने स्थानीय लोगों से बातचीत की.
20 मार्च को मुंबई में न्याय यात्रा का समापन होगा
कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि कांग्रेस को राष्ट्रीय स्तर पर उसकी सहयोगी, तृणमूल कांग्रेस शासित बंगाल के जलपाईगुड़ी, मालदा और मुर्शिदाबाद जिलों में जनसभा और प्रवास व्यवस्था की अनुमति के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मणिपुर से 14 जनवरी को शुरू हुई भारत जोड़ो न्याय यात्रा 67 दिनों में 6,713 किमी की दूरी तय करेगी और 15 राज्यों के 110 जिलों को कवर करते हुए 20 मार्च को मुंबई में इसका समापन होगा.