ब्रेकिंग

झारखंड सीएम हेमंत सोरेन पिछले 24 घंटे से लापता, दिल्ली एयरपोर्ट पर खड़ा है सोरेन का विमान

झारखंड :  झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रवर्तन निदेशालय से बचने के लिए फरार हो गए हैं। उनसे जमीन घोटाला मामले में ED, दिल्ली पुलिस के साथ कल (29 जनवरी, 2024) को पूछताछ करने पहुँची थी। यह पूछताछ उनके दिल्ली स्थित आवास पर होनी थी। पूछताछ टीम के पहुँचने पर वह यहाँ से नदारद मिले। उनका पता लगाने के लिए ED एयरपोर्ट से लेकर सड़क तक, सब जगह खोज अभियान चला रही है। दिल्ली की सीमाओं पर भी गाड़ियों की आवाजाही पर नजर रखी जा रही है।

आसपास की राज्यों की पुलिस को भी ED ने कहा है कि वह हेमंत सोरेन के विषय में जानकारी होने पर तुरंत बताएँ। हेमंत सोरेन कल दिल्ली स्थित आवास से राँची जाने वाले थे। राँची के लिए एक स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट भी बुक थी। यह फ्लाइट शाम 6 बजे रवाना होनी थी। ED ने जब इस बारे में जानकारी ली तो पता चला कि यह फ्लाइट भी रद्द कर दी गई है। हेमंत सोरेन के सभी फ़ोन नम्बर भी बंद आ रहे हैं। ED दिल्ली अलावा राँची में भी उनकी तलाश में लगी हुई है।

पूरे दिन ED ने ली तलाशी, हेमंत सोरेन का कोई सुराग नहीं

29 जनवरी को दिल्ली में hemant soren के आवास पर पहुँची ED ने लगभग 13 घंटे तक जाँच की। यहाँ ED की टीम सुबह 9 बजे पहुँची थी और जाँच करने के बाद रात 11 बजे निकली। ED टीम अपने साथ हेमंत सोरेन की गाड़ी और उनके ड्राईवर को भी ले गयी । यह गाड़ी BMW कम्पनी की है और हरियाणा में रजिस्टर्ड है।

बताया जा रहा है कि ED टीम के पहुँचने से कुछ ही देर पहले हेमंत सोरेन यहाँ से निकल गए थे। ED ने अब दिल्ली पुलिस से कहा है कि वह दिल्ली की सीमाओं पर नजर रखे और हाइवे पर लगी पुलिस को सचेत करके हेमंत सोरेन की जानकारी मिलने पर सूचित करें। ED ने प्रमुख एयरपोर्ट को भी अलर्ट भेजकर हेमंत सोरेन के विषय में जानकारी मिलने पर बताने को कहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button