गणतंत्र दिवस के अवसर पर अक्ष फाउंडेशन द्वारा प्रकाशित समरांजलि एवं अनुवाद अभ्यास पुस्तकों का लोकार्पण हुआ
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-28-at-19.32.46-780x470.jpeg)
रायपुर : शुक्रवार, 26 जनवरी 2024 को 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रात 8 बजे से ऑनलाइन माध्यम से साहित्य और राष्ट्रभक्ति के उत्सव में, रियर एडमिरल के ऐस नूर ( सेवानिवृत्त), डॉ सर्वेश अस्थाना(हास्य कवि), डॉ राजीव रावत (उप निदेशक आईआईटी खड़गपुर ) एवं डॉ शैलजा सिंह (गीतकार) की उपस्थिति में अक्ष फाउंडेशन द्वारा प्रकाशित “समरांजलि (कहानी संग्रह)” एवं “अनुवाद अभ्यास” नामक दो पुस्तकों का लोकार्पण हुआ (अमेजन पर उपलब्ध)। इस आभाषी समारोह में डॉ विनय सिंह बैंस, अभिषेक प्रकाश, आशीष आनंद आर्य, संतोष आनंद, करुणानिधि तिवारी, अविनाश डडवाल सहित अन्य पूर्व सैनिक, रचनाकर एवं श्रोता शामिल हुए।
जहां “समरांजलि”, जीवन, सांस्कृतिक और मानव भावनाओं के विभिन्न आभासों को छूने वाली यह कहानी संग्रह है, जिसमें कुल 31 रचनाकारों द्वारा रचित कहानियां शामिल है। यह पुस्तक व्यक्तियों के जीवन की बुनियादी भावनाओं को मिलाकर एक-दूसरे से जोड़ती है। वहीं “अनुवाद अभ्यास” राजभाषा अधिकारी एवं अनुवादक पद की तैयारी हेतु उपयोगी पुस्तिका है।लोकार्पण के पश्चात् कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें एडमिरल नूर, डॉ शैलजा सहित अन्य रचनाकारों ने काव्य पाठ प्रस्तुत किया। समारोह का संचालन अभिषेक प्रकाश द्वारा किया गया।