मैं कुछ नहीं कह सकता इस समय, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होकर भी नहीं कर पाए रामलला के दर्शन : अरुण गोविल
Arun Govil Ayodhya Visit: एक्टर अरुण गोविल को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है. अरुण ने शो रामायण से घर-घर में नाम कमाया. उन्होंने शो में श्रीराम का रोल निभाया था. फैंस ने उन पर काफी प्यार लुटाया और आज भी लोग उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं.
22 जनवरी को हुए ram mandir के उद्घाटन में अरुण गोविल भी शामिल हुए थे. हालांकि, वो रामलला के दर्शन नहीं कर पाए थे. अरुण गोविल ने खुद इस बारे में बताया है. अरुण ने बताया कि सपना तो पूरा हुआ पर दर्शन नहीं हुए.
अरुण गोविल को नहीं मिले दर्शन
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, अरुण गोविल से उनकी अयोध्या विजिट के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा- सपना तो भैया पूरा हो गया पर मुझे दर्शन नहीं हुए. मैं कुछ नहीं कह सकता इस समय.
वहीं अरुण गोविल की बात करें तो प्राण प्रतिष्ठा से तीन-चार दिन पहले ही अयोध्या पहुंच गए थे. यहां उन्होंने दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी के साथ एक सॉन्ग भी शूट किया था. सॉन्ग का नाम है राम आए हैं. इस गाने को सिंगर सोनू निगम ने आवाज दी है.
बता दें कि अरुण गोविल को 1987 में आए शो रामायण में श्री राम के रोल में देखा गया था. इस शो सो रामानंद सागर ने बनाया था. शो में दीपिका चिखलिया मां सीता के रोल में थीं और इसे दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया था.