मनोरंजन

Main Atal Hoon : अटल बिहारी के किरदार में आए पंकज त्रिपाठी की परफॉर्मेंस जोरदार

Main Atal Hoon : पंकज त्रिपाठी की फिल्म में अटल हूं शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर जब रिलीज हुए थे तो दर्शकों ने दोनों को काफी पसंद किया था। अब इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। फिल्म के आसपास कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है तो ऑटोमेटेकली दर्शकों का ध्यान इस फिल्म की तरफ भी है। फिल्म एक बहुत ही बेहतरीन और महत्वपूर्ण दृश्य से शुरू होती है जिसमें प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई अपने मंत्रियों के साथ पाकिस्तान के युद्ध पर चर्चा करते हुए देखे जा सकते हैं।

फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने अटल बिहारी वाजपेई की भूमिका निभाई है। यह फिल्म अटल बिहारी वाजपेई की बायोपिक है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को आजातशत्रु कहा जाता था। यानी वाजपेई जी उन आखिरी नेताओं में से एक थे जो सबके प्रिय रहे और उनका कोई भी शत्रु नहीं था।

यह फिल्म अटल बिहारी वाजपेई के बचपन से लेकर उनके प्रधानमंत्री बनने , ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौर से लेकर इतिहास के उन पन्नों को पलटने की कोशिश करती है जो अटल को एक बड़ा और बेहतरीन नेता बनाने में अपना नाम रखते हैं।

फिल्म में अटल बिहारी वाजपेई जी के जीवन को बेहद बारीकी से दिखाया गया है। इस फिल्म में 1953 में कश्मीर अटैक 1962 में हुआ चीन वर 1963 में हुई पाकिस्तान से लड़ाई और 1975 में लगी इमरजेंसी को भी बखूबी दिखाया गया है।

फिल्म में कुछ घटनाओं के दिखाए जाने से फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ती दिखाई देती है। फिल्म के डायरेक्टर रवि जाधव और ऋषि वर्मा का लिखा हुआ स्क्रीनप्ले काफी कमजोर दिखाई पड़ता है , जिसकी वजह से मैं अटल हूं काफी मायनों में चुक जाती है। फिल्म की कहानी बेहद अच्छी है लेकिन फिल्म को कमजोर तरीके से लिखा गया है साथ ही साथ फिल्म का डायरेक्शन भी काफी कमजोर है।

फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने जबरदस्त एक्टिंग की है। उन्होंने अपनी फिल्म मैं अटल हूं को पूरी तरह से खुद पर हावी कर लिया था और इसी तरह वह पूरी फिल्म और पटकथा पर हावी हो गए। पंकज त्रिपाठी के अलावा फिल्म में कई साइड कैरेक्टर्स ने अपने-अपने हिस्से को बहुत ही बेहतरीन तरीके से निभाया है।

फ़िल्म में पीयूष मिश्रा ने अटल बिहारी वाजपेई के पिता कृष्ण बिहारी के किरदार को भी निभाया है। भले ही स्क्रीन में उनकी टाइमिंग बहुत कम रही है लेकिन उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से सभी दर्शकों के दिलों को जीता है। पिता पुत्र के भावुक दृश्य फिल्म में सभी को काफी पसंद आए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button