जल जीवन मिशन घोटाले को लेकर पूर्व मंत्री महेश जोशी के ठिकानों पर ED की रेड
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-16-at-10.36.16.jpeg)
Rajasthan news: राजस्थान विधानसभा में 16 जनवरी को सीएम भजनलाल और स्पीकर वासुदेव देवनानी समेत सभी विधायकों की ट्रेनिंग होगी. सुबह 10:30 से शाम 4:30 बजे तक अलग-अलग सत्र होंगे. सत्र की शुरूआत उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अभिभाषण से होगी. वहीं, जल जीवन मिशन घोटाले को लेकर ED ईडी की टीम पूर्व मंत्री महेश जोशी के आधा दर्जन ठिकानों पर दबिश की भी खबर है. ईडी की टीम ने जयपुर, बांसवाड़ा समेत कई जगह पर रेड की है.
जल जीवन मिशन घोटाले को लेकर ED एक्शन में नजर आई. ईडी की टीम पूर्व मंत्री महेश जोशी के आधा दर्जन ठिकानों पर दबिश दे रही है. पीएचईडी के 5 बड़े अधिकारियों और ठेकेदारों के अड्डों पर ED की रेड चल रही है. जयपुर, बांसवाड़ा समेत विभिन्न जगहों पर मामले की जांच पड़ताल को लेकर टीम पहुंची है. ठेकेदार और अधिकारी पूर्व मंत्री महेश जोशी के करीबी बताए जा रहे हैं.