संस्था युवा के स्थापना दिवस कार्यक्रम में एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह ने युवाओं को किया मोटिवेट
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-14-at-12.27.25-780x470.jpeg)
रायपुर : वर्ष 2001 को स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के अवसर पर गठित “युवा” संस्था ने कल अपने स्थापना का 23 वॉ वर्षगाँठ मनाया।
कल प्रातःकाल सर्वप्रथम कबीर सत्संग आश्रम, कुरूद की पूज्य साध्वी राधा साहेब जी और साध्वी रचना साहेब जी के युवा में आगमन एवं आशीर्वचनों से स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
इसके उपरांत संध्या को अभिषेक सिंह, एडिशनल एसपी, छत्तीसगढ़ पुलिस के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का औपचारिक शुरुआत हुआ।
कार्यक्रम के शुरुआत, मुख्य अतिथि अभिषेक सिंह ने स्वामी विवेकानंद जी की चित्रपट पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ।
तदुपरांत, युवा की सचिव पल्लवी वर्मा ने मुख्य अतिथि का सूत का माला, शॉल एवं श्रीफल से स्वागत किया।
मुख्य अतिथि के आसंदी से बोलते हुए एएसपी अभिषेक सिंह ने परीक्षा में सफल होने की अपनी रणनीति के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सप्ताह में दो दिन बारह या चौदह घन्टे पढ़ने से बेहतर है कि प्रत्येक दिन नियमित तौर पर छह घंटे पढ़ाई करना। उन्होंने नौकरी के साथ लेखक के रूप में भी अपने अनुभवों को भी साझा किया। उन्होंने बताया कि उनकी पहली पुस्तक “बैरिकेड” उनकी खुद की जीवन से प्रभावित है, जबकि उनकी दूसरी कृति “चोला माटी के राम” में बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाके की एक आम इंसान की कहानी है।
इसके अलावा उन्होंने युवा के छात्रों के सवालों का रोचक तरीके से जवाब भी दिया।
युवा के स्थापना दिवस में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। इसमें भास्कर देवांगन एवं उनकी टीम के द्वारा नाट्य मंचन हुआ। सुश्री सिमरन और उनके साथियों ने लोक नृत्य प्रस्तुत किया।
अंत में, युवा के संस्थापक एम राजीव ने युवा के विगत 23 वर्षों के युवा की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। साथ ही बताया कि युवा, प्रतियोगिता परीक्षाओं की कोचिंग संस्थान मात्र नहीं है, बल्कि युवा का संचालन एक परिवार की भांति होता है। यहाँ जीवन मूल्यों, राष्ट्रभक्ति और संस्कारों की शिक्षा दी जाती है।
उन्होंने युवा सदस्यों से युवा की इस पहल को समाज के अंतिम तबके के छात्रों तक पहुँचाने का आह्वान किया।