देश/विदेश
कैप्टन मिलर का ट्रेलर रिलीज, कई एक्शन सीन्स को वॉयलेंट बताकर हटवा दिया गया
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2024/01/lWP4GIVZ.jpg)
DHANUSH : धनुष स्टारर ‘कैप्टन मिलर‘ का ट्रेलर रिलीज, स्टंट पर स्टंट देकर एक्शन लुक में छाए ‘रांझणा’ स्टार.
धनुष की एक्शन फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ सुर्खियों में है. फिल्म को अरुण माथेश्वरन ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में धनुष एक विद्रोही नेता के रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म के साथ सेंसर बोर्ड ने बड़ा खेल कर दिया है. बोर्ड ने इस फिल्म में एक-दो नहीं बल्कि करीब 13 बदलाव करवाए हैं. वहीं फिल्म में कुछ शब्दों को म्यूट करवाया है. साथ ही कई एक्शन सीन्स को वॉयलेंट बताकर हटवा दिया गया.