ड्राइवर से उसकी औकात पूछने वाले शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल हटाएं गए

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से मिली एक बड़ी खबर के अनुसार यहां के शाजापुर में ड्राइवर से उसकी औकात पूछने वाले जिला कलेक्टर किशोर कन्याल (Collector Kishore Kanyaal) पर आखिरकार सरकारी गाज गिर ही गई। दरअसल अब इस मामले का संज्ञान खुद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लिया और उन्हें उनके पद से हटा भी दिया है। उन्होंने कहा कि जनता की सरकार में जनता के सेवक संयम से बात करें तो अच्छा।
क्या बोले CM मोहन यादव
कन्याल को पद से हटाने के साथ ही मुख्यमंत्री कन्याल ने कहा कि, वह खुद गरीब के बेटे हैं और हमारी सरकार गरीबों की है। इस सरकार में सभी का सम्मान होना चाहिए। इसी के साथ उन्होंने राज्य के बाकी बड़े अधिकारियों को भी अपनी भाषा पर जरुरी संयम रखने का निर्देश दिया है। दरअसल दो दिनों तक चली ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के दौरान शाजापुर में कलेक्टर किशोर कन्याल ने एक ट्रक चालक को जबरदस्त तरीके से हड़काया था। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा था।
नप गए शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल । कल मीटिंग में ड्राइवर से बोला था, तुम्हारी क्या है औकात ? @CMMadhyaPradesh https://t.co/e9Muv1dLNw pic.twitter.com/aFlnbfTqNk
— Praveen Agarwal🇮🇳🚩 (@PRAVEENGUNA) January 3, 2024