छग/मप्र
सरयूपारीण ब्राम्हण समाज ने कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को दी बधाई

रायपुर। दक्षिण विधानसभा छेत्र के विधायक एवम केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन बृजमोहन अग्रवाल से उनके निवास स्थान मौलश्री वीआईपी रोड में सरयूपारीण ब्राह्मड समाज के अध्यक्ष डा सुरेश शुक्ला जी के नेतृत्व मे समाज के वरिष्ठ जनों ने आज मुलाकात कर उनका शाल श्रीफल सम्मान कर बधाई दी ।इस अवसर पर समाज के विद्वान आचार्य प.यदुवंशमणि त्रिपाठी एवम एवं अन्य11 आचार्यों द्वारा शंखनाद के साथ स्वस्तिवाचन कर तिलक लगा अभिनंदन कर बधाई दी गई।