PM मोदी के अयोध्या कार्यक्रम में बदलाव, अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे समेत 16 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का सौगात
pM Modi Ayodhya Visit Live Updates News in Hindi: भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामनगरी को आज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे समेत 16 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम रेलवे स्टेशन पर नए भवन का लोकार्पण करने के साथ छह वंदे भारत और दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। यहां से 15 किमी लंबा रोड शो करते हुए अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। पीएम मोदी से दौरे से जुड़ा हर अपडेट…
10:50 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे पीएम मोदी
इस दौरान शुक्रवार से ही यहां उच्चस्तरीय सुरक्षा प्रबंध प्रभावी कर दिए गए। रात से ही अयोध्या में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित हो गया। प्रधानमंत्री करीब तीन घंटा दस मिनट का समय यहां व्यतीत करेंगे। जिला प्रशासन के अनुसार, पीएम मोदी 30 दिसंबर को सुबह 10:50 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक और उनकी सरकार के अन्य मंत्री स्वागत करेंगे।
PM मोदी के अयोध्या कार्यक्रम में बदलाव, एक घंटे पहले पहुंचेंगे, सबसे पहले करेंगे रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए अयोध्या तैयार है. कार्यक्रम स्थल पर लोगों को पहुंचना शुरू हो गया है. रास्तों को फूलों से सजाया गया है. पीएम का यहां शंखनाद, डमरू… pic.twitter.com/7Dn3HLwOaj
— AajTak (@aajtak) December 30, 2023