बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना आज मना रही अपना 50वां जन्मदिन, अक्षय के साथ इस खास अंदाज में मनाया Birthday
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/12/WhatsApp-Image-2023-12-29-at-15.30.30-701x470.jpeg)
Twinkle Khanna Birthday: बॉलीवुड में जाने मानी एक्ट्रेस Twinkle Khanna का आज 29 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रही है। उन्होंने अपने स्ट्रगलिंग करियर में एक्टिंग में भी उन्होंने नाम बनाया। लेकिन उन्होंने ज्यादा भी कामयाबी हासिल नहीं की और इसी वजह से कुछ ही फिल्में करने के बाद ही उन्होंने इस फील्ड से दूरी ही बना ली। अब Twinkle Khanna एक निर्माता और लेखक है। तो चलिए आज उनके बर्थडे पर जानते कि उनकी कुछ खास बातें क्या है।
राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी Twinkle Khanna का आज हो 29 दिसंबर को अपना 50 व जन्मदिन बना रही है। ट्विंकल खन्ना का बतौर अभिनेत्री ज्यादा लंबा नहीं रहा। मगर हम बात करें उनके निर्माता और लेखक की वह एक शानदारी पारी खेल रही है।
Twinkle Khanna Debut
बॉलीवुड के एक्ट्रेस Twinkle Khanna ने सिर्फ 16 फिल्मों में काम किया है। उनमें से 1995 में आई बरसात फिल्म से ट्विंकल खन्ना ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में एंट्री ली थी। इस फिल्म में ट्विंकल के साथ बॉबी देओल भी नजर आए थे और उनकी भी ये फिल्म पहली थी। यह फिल्म हर किसी को बेहद पसंद आई थी। उसे वक्त में और बॉक्स ऑफिस पर भी इसमें धमाका ही मचा दिया था।
Twinkle Khanna ने 22 साल पहले ही छोड़ दी एक्टिंग
अपने करियर में Twinkle Khanna ने बॉबी देओल के अलावा शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, अजय देवगन, गोविंद, सैफ अली खान और उनके हस्बैंड अक्षय कुमार के साथ भी काम कर चुकी ट्विंकल खन्ना ने फिल्म बरसात के बाद ट्विंकल कई सारी फिल्मों में नजर आई ट्विंकल की चर्चित फिल्मों में जानी वाली जान, इतिहास, जब प्यार किसी से होता है, इंटरनेशनल खिलाड़ी, जुल्मी, बादशाह और जोरू का गुलाम भी शामिल है। उनकी आखिरी फिल्म लव के लिए कुछ भी करेगा जो 2001 में आई थी।
कैसे मिले Twinkle Akshay
जब इंटरनेशनल खिलाड़ी में Twinkle Khanna ने पहली बार अक्षय कुमार के साथ काम किया था। इसके बाद ‘जुल्मी’ में भी दोनों एक साथ नजर आए थे और रिपोर्ट्स के अनुसार इन दोनों के मुलाकात के दौरान दोनों के बीच एक प्यार का परवाह ही चढ़ गया। हालाकी ट्विंकल खन्ना और अक्षय की पहले मुलाकात फिल्म फेयर के एक फोटो शूट के दौरान हुई थी। दोनों ने 17 जनवरी 2001 में साथ में फेरे लिए और हमेशा हमेशा के लिए एक हो गए।
ट्विंकल की किताब से निकली पैडमैन की कहानी
Twinkle Khanna ने 2015 में एक राइटर पारी शुरू की और पहले ही किताब में मिसेज फनीबोंस रिलीज हुई और 2016 में उनकी दूसरी किताब द लीजेंड आफ लक्ष्मी प्रसाद आई, जिसमें सामाजिक लघु क्थाई थी और ट्विंकल की तीसरी किताब पायजामा फॉर फॉर्जिविंग 2018 में रिलीज हुई थी। जबकि 2023 में उनकी चौथी किताब वेलकम टू पैराडाइस रिलीज हुई है। ट्विंकल ज्यादातर सैटायरिकल लेखन करती रहती है और अपने लेखन को धार देने के लिए 2022 में उन्होंने लंदन की गोल्ड स्मिथ यूनिवर्सिटी से मास्टर इन फिक्शन राइटर का कोर्स भी ले लिया था।
Twinkle Khanna Birthday: बॉलीवुड में जाने मानी एक्ट्रेस Twinkle Khanna का आज 29 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रही है। उन्होंने अपने स्ट्रगलिंग करियर में एक्टिंग में भी उन्होंने नाम बनाया। लेकिन उन्होंने ज्यादा भी कामयाबी हासिल नहीं की और इसी वजह से कुछ ही फिल्में करने के बाद ही उन्होंने इस फील्ड से दूरी ही बना ली। अब Twinkle Khanna एक निर्माता और लेखक है। तो चलिए आज उनके बर्थडे पर जानते कि उनकी कुछ खास बातें क्या है।
राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी Twinkle Khanna का आज हो 29 दिसंबर को अपना 50 व जन्मदिन बना रही है। ट्विंकल खन्ना का बतौर अभिनेत्री ज्यादा लंबा नहीं रहा। मगर हम बात करें उनके निर्माता और लेखक की वह एक शानदारी पारी खेल रही है।
![Twinkle Khanna](https://bharatversh.com/wp-content/uploads/2023/12/Twinkle-Khanna.jpg)
Twinkle Khanna अपने जन्मदिन को पिता दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना के साथ शेयर करती है। तो चलिए उनके इस खास दिन पर जानते हैं, कि उनके जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।
Twinkle Khanna Debut
बॉलीवुड के एक्ट्रेस Twinkle Khanna ने सिर्फ 16 फिल्मों में काम किया है। उनमें से 1995 में आई बरसात फिल्म से ट्विंकल खन्ना ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में एंट्री ली थी। इस फिल्म में ट्विंकल के साथ बॉबी देओल भी नजर आए थे और उनकी भी ये फिल्म पहली थी। यह फिल्म हर किसी को बेहद पसंद आई थी। उसे वक्त में और बॉक्स ऑफिस पर भी इसमें धमाका ही मचा दिया था।
![Twinkle Khanna Debut](https://bharatversh.com/wp-content/uploads/2023/12/Twinkle-Khanna-Debut.jpg)
Twinkle Khanna ने 22 साल पहले ही छोड़ दी एक्टिंग
अपने करियर में Twinkle Khanna ने बॉबी देओल के अलावा शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, अजय देवगन, गोविंद, सैफ अली खान और उनके हस्बैंड अक्षय कुमार के साथ भी काम कर चुकी ट्विंकल खन्ना ने फिल्म बरसात के बाद ट्विंकल कई सारी फिल्मों में नजर आई ट्विंकल की चर्चित फिल्मों में जानी वाली जान, इतिहास, जब प्यार किसी से होता है, इंटरनेशनल खिलाड़ी, जुल्मी, बादशाह और जोरू का गुलाम भी शामिल है। उनकी आखिरी फिल्म लव के लिए कुछ भी करेगा जो 2001 में आई थी।
कैसे मिले Twinkle Akshay
![Twinkle Khanna](https://bharatversh.com/wp-content/uploads/2023/12/Twinkle-Khanna-2.jpg)
जब इंटरनेशनल खिलाड़ी में Twinkle Khanna ने पहली बार अक्षय कुमार के साथ काम किया था। इसके बाद ‘जुल्मी’ में भी दोनों एक साथ नजर आए थे और रिपोर्ट्स के अनुसार इन दोनों के मुलाकात के दौरान दोनों के बीच एक प्यार का परवाह ही चढ़ गया। हालाकी ट्विंकल खन्ना और अक्षय की पहले मुलाकात फिल्म फेयर के एक फोटो शूट के दौरान हुई थी। दोनों ने 17 जनवरी 2001 में साथ में फेरे लिए और हमेशा हमेशा के लिए एक हो गए।
ट्विंकल की किताब से निकली पैडमैन की कहानी
Twinkle Khanna ने 2015 में एक राइटर पारी शुरू की और पहले ही किताब में मिसेज फनीबोंस रिलीज हुई और 2016 में उनकी दूसरी किताब द लीजेंड आफ लक्ष्मी प्रसाद आई, जिसमें सामाजिक लघु क्थाई थी और ट्विंकल की तीसरी किताब पायजामा फॉर फॉर्जिविंग 2018 में रिलीज हुई थी। जबकि 2023 में उनकी चौथी किताब वेलकम टू पैराडाइस रिलीज हुई है। ट्विंकल ज्यादातर सैटायरिकल लेखन करती रहती है और अपने लेखन को धार देने के लिए 2022 में उन्होंने लंदन की गोल्ड स्मिथ यूनिवर्सिटी से मास्टर इन फिक्शन राइटर का कोर्स भी ले लिया था।
ट्विंकल खन्ना ने कई फिल्मों में प्रोड्यूसर तरीके निर्माण किया है। जिनमें अक्षय कुमार ने लीड रोल ज्यादातर निभाया है। इनमें से सबसे चर्चित पेड़मेन। इस फिल्म की कहानी ट्विंकल द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद के चैप्टर से ली गई है। जिसमें उन्होंने बिजनेसमैन अरुणाचलम मुरुगनंतम के बारे में बताया था। मुरुगनंतम कम कीमत के सैनिटरी पैड्स बनाते हैं। उनका किरदार Akshay Kumar ने निभाया था।