सलमान खान मना रहे आज अपना 58वां जन्मदिन, मुंबई में उनके आवास के बाहर लगाए गये पोस्टर
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/12/GCU8YCHaEAAbf2E-600x470.jpg)
HappyBirthdaySalmanKhan : सलमान खान (Salman Khan) आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। सलमान हर साल अपना जन्मदिन पनवेल वाले फार्म हाउस पर सेलिब्रेट करते हैं लेकिन इस बार भाई जान ने अपना जन्मदिन परिवार और दोस्तों के साथ बहन अर्पिता खान के घर पर सेलिब्रेट किया। सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल हो रहा है।
आज सुपरस्टार (Salman Khan) 'सलमान खान' का बर्थडे है सलमान खान ने अपना बर्थडे अपनी भांजी 'आयत' के साथ सेलिब्रेट किया जहां आज सलमान खान 58 साल के हुए वहीं आज उनकी भांजी 4 साल की हो गई है
" हमारी तरफ से भी सलमान खान को जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं"#SalmanKhan #SalmanKhanBirthday pic.twitter.com/qL5zl7u6er— shubham mishra (@mishrashubham0) December 27, 2023
सलमान खान (Salman Khan) के परिवार के लिए 27 दिसंबर बेहद खास होता है। इस दिन न सिर्फ भाईजान का जन्मदिन होता है बल्कि उनकी भांजी आयत खान का भी जन्मदिन है। ऐसे में सलमान खान ने भांजी के साथ अपने बर्थडे का केक काटा। सलमान मामू जहां 58 साल के हुए तो वहीं उनकी भांजी 4 साल की हो गई हैं। इस मौके पर एक्टर का पूरा परिवार शामिल हुआ।
महाराष्ट्र: अभिनेता सलमान खान के 58वां जन्मदिन पर प्रशंसकों ने मुंबई में उनके आवास के बाहर पोस्टर लगाए। #Maharashtra #SalmanKhan pic.twitter.com/DOOiqHZq9C
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) December 27, 2023