छग/मप्र
विकसित भारत अभियान पर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में प्रदर्शनी
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/12/WhatsApp-Image-2023-12-26-at-19.59.40-780x470.jpeg)
रायपुर. कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में विकसित भारत अभियान अंतर्गत पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन कुलपति प्रो. बल्देव भाई शर्मा की अध्यक्षता एवं पत्रिका समाचारपत्र के स्टेट एडिटर राजेश लाहौटी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम के दौरान कुलपति प्रो. बल्देव भाई शर्मा एवं मुख्य अतिथि राजेश लाहौटी ने विद्यार्थियों से चर्चा कर अपने सपनों का भारत कैसा हो, इस विषय पर अपने फीडबैक आइडिया पोर्टल पर भेजने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में पत्रिका समाचार पत्र समूह के स्थानीय संपादक शिव शर्मा, कुलसचिव डा. चन्द्रशेखर ओझा, प्राध्यापकगण, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संयोजन विश्वविद्यालय में विकसित भारत अभियान के नोडल अधिकारी एसोसिएट प्रोफेसर शैलेन्द्र खण्डेलवाल ने किया।