वीर बाल दिवस के अवसर पर आज इनडोर स्टेडियम में होगा कवि सम्मेलन, रायपुर आएंगे डॉ. कुमार विश्वास
रायपुर : राजधानी रायपुर के बुढ़ापारा स्थित इंडोर स्टेडियम में सामाजिक चेतना मंच वीर बल दिवस के अवसर पर नवा सुरुज कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.
बता दें, रात्रि 8 बजे से शुरू हो रहे कार्यक्रम में देश के मशहूर कवि डॉ. कुमार विश्वास, पदमश्री डॉ. सुरेन्द्र दुबे, मनवीर माथुर, सपना शर्मा, सहित गोविन्द राठी काव्य पाठ करेंगे.
@DrKumarVishwas जी का आज छत्तीसगढ़ में स्वागत है ।
वीर बाल दिवस पर सामाजिक चेतना मंच का आयोजन ।
"नवा सुरुज" कवि सम्मेलन, इंडोर स्टेडियम, रायपुर
रात्रि 8 बजे से. @kavisurendra1 @ashutoshdubeyji pic.twitter.com/fLhGDVnek6— Ujjwal Deepak (@ujjwaldeepak) December 26, 2023
इस अवसर पर विशिष्ट तिथि के रूप में भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर, मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव एवं विजय शर्मा उपस्थित रहेंगे.