अरबाज खान ने की शूरा खान से शादी, अरबाज के 21 वर्षीय बेटे अरहान खान हुए शामिल

Bollywood : सलमान खान के भाई अरबाज खान बीते कुछ दिनों से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं।कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि वह जल्द ही बॉलीवुड की मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी करने वाले हैं। इस खबर ने सबको हैरान कर दिया था, क्योंकि इनके रिश्ते की किसी को भनक नहीं थी।24 दिसंबर को अरबाज और शूरा एक-दूजे के हो गए हैं। मुंबई में दोनों की शादी में कई उनका परिवार शामिल हुआ।
अरबाज और शूरा अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों ने मुंबई में अपने परिवारवालों और करीबियों के बीच निकाह किया।सलमान और अरबाज की बहन अर्पिता खान के घर में शादी की रस्में पूरी हुईं।इन रस्मों के दौरान सलमान, उनके पिता सलीम खान, मां सलमा खान, बाबा सिद्दीकी, यूलिया वंतूर जैसी हस्तियां पहुंची थीं। इस शादी में शरीक होने अरबाज के 21 वर्षीय बेटे अरहान खान भी पहुंचे थे।
#ACTOR #अरबाज़ ख़ान की दूसरी शादी में भाई सलमान का मस्त- मस्त डांस।
पूर्व पत्नी मलाइका ने जमकर कसे तंज। @BeingSalmanKhan @arbaazSkhan #MalaikaArora #Viralvedio pic.twitter.com/QUVlQQEu8Y
— PRIYA RANA (@priyarana3101) December 25, 2023