प्रदेश

बारसूर में कैरियर काउंसलिंग शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए युवा के संस्थापक एम राजीव

रायपुर : विगत दिनों बस्तर डिवीजन जेएनवी एलुमिनी एसोसिएशन (BDJAA) द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय, बारसूर, जिला-दंतेवाडा के छात्रों के लिए कैरियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया।

इस सेमिनार के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में एम राजीव, संस्थापक, युवा को आमंत्रित किया गया।

सेमिनार के शुरूआत में नवोदय विद्यालय, बारसूर के प्राचार्य श्री धर्मेंद्र यादव ने मुख्य अतिथि श्री एम राजीव का पुष्प गुच्छ, शॉल, श्रीफल से स्वागत किया।

स्वागत भाषण देते हुए BDJAA के श्री मनोज गुप्ता ने छत्तीसगढ़ के सुदूर दक्षिण में स्थित दंतेवाड़ा जिले के बारसूर जैसे पिछड़े इलाके में इस कार्यक्रम में पधारने के लिए श्री एम राजीव एवं युवा के अन्य साथियों का हार्दिक अभिनंदन किया।

सेमिनार के शुरूआत में श्री एम राजीव ने छात्रों एवं उपस्थित शिक्षकों को बताया कि छत्तीसगढ़ के सुदूर अंचलों में निवासरत बच्चों को उनके लक्ष्य को हासिल करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान करना संस्था युवा का मुख्य उद्देश्य है।

उन्होंने इस तरह के कार्यक्रम आयोजन अति पिछड़े में करने हेतु BDJAA के साथियों एवं नवोदय प्रबंधन के प्रति अपना अपना आभार व्यक्त किया।

इसके उपरांत श्री एम राजीव ने उपस्थित छात्रों को वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से गोल सेटिंग्स, टाइम मैनेजमेंट, कम्युनिकेशन स्किल आदि के बारे में रोचक तरीके से बताया।

उनके अलावा संस्था के वरिष्ठ सदस्य श्री देवलाल साहू ने दसवीं, बारहवीं एवं ग्रेजुएशन के बाद विभिन्न कोर्स और रोजगार के संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताया।

सेमिनार के अंत में बच्चों के प्रश्न उत्तर का सत्र रखा गया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री धर्मेंद्र यादव ने मुख्य अतिथि श्री एम राजीव को प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।

इसके बाद प्राचार्य श्री धर्मेंद्र यादव ने कहा कि बारसूर में स्कूल के स्थापना के बाद से इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन नहीं हुआ। इसके लिए उन्होंने श्री एम राजीव एवं पूरी युवा टीम को अपना आभार जताया।

BDJAA के श्री कुमार बेनीशिव ने कहा कि इस तरह के आयोजन हर स्कूल कॉलेज में नियमित तौर पर होने चाहिए क्योंकि कार्यक्रम मनोरंजक के साथ ज्ञानप्रद भी होता है।

BDJAA के अध्यक्ष सुश्री शैलेश पिस्दा एवं सुश्री निधि कुजूर ने कहा कि सुदूर अंचल के बच्चों को स्कूल कॉलेज के पढ़ाई के अलावा उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने के अवसरों के बारे में पता नहीं होता है। ऐसे में इस तरह के आयोजन नियमित अंतराल पर होने चाहिए।

कार्यक्रम में संस्था युवा के श्री विकास सिंह, श्री संतोष साहू, सुश्री ऋचा शुक्ला, श्री वेदप्रकाश साहू, श्री विनय शर्मा, सुश्री उपासना साहू आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button