युवा प्रकोष्ठ द्वारा राजिम जयंती के पूर्व दिनांक 6 जनवरी को रायपुर से राजिम तक भव्य बाईक रैली निकाली जाएगी
![](https://www.chauchakmedia.in/wp-content/uploads/2023/12/WhatsApp-Image-2023-12-23-at-22.52.15-1-780x470.jpeg)
रायपुर : रायपुर के टिकरापारा स्थित प्रदेश कार्यालय में युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक पवन साहू के अध्यक्षता में युवा प्रकोष्ठ का महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुआ।
बैठक में मुख्य रूप से आगामी 7 जनवरी को होने वाले राजिम जयंती के संदर्भ में विस्तृत चर्चा हुई।
जिसमें सर्वसम्मति से निम्नांकित बिन्दुओं पर निर्णय हुआ –
1) युवा प्रकोष्ठ द्वारा राजिम जयंती के पूर्व दिनांक 6 जनवरी को रायपुर से राजिम तक भव्य बाईक रैली निकाली जावेगी जिसमें लगभग 1000 बाईक का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
2) युवा प्रकोष्ठ द्वारा राजिम जयंती समारोह में आने वाले श्रद्धालुओं को पानी वितरण का निर्णय लिया गया।
3) युवा प्रकोष्ठ द्वारा बाईक रैली के प्रस्तावित मार्ग में रायपुर से राजिम कार्यक्रम स्थल तक फ्लेक्स व बैनर लगाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से संयोजक पवन साहू, संभाग अध्यक्ष प्रफुल्ल साहु,सह संगठन महामंत्री सुमीत राज साहू, कार्यकारी अध्यक्ष अनुराग साहू, प्रवीण साहू, कोषाध्यक्ष कुलदीप गुरूपंच, बिलासपुर संभाग अध्यक्ष त्रिशंकु साहू, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू, हितेश साहू, धन्नू साहू , प्रहलाद साहू, योगेश साहू, कामत साहू, द्वारिका सोनकातर, उदित साहू, सागर साहू, राहुल साहू, समीर साहू, भोजराम साहू, दिवाकर साहु, सतीश साहु,राहुल साहु,शेष साहु,राजीव साहू, विनय कुमार साहू, पारसमणी साहू, कैलाश साहु,संजीव साहु,दिलीप साहु, विजय साहु,हितेश्वरसाहु,शुभम साहू, दिलीप साहू, लक्ष्मण साहू, नितेश साहू ,डुमेंद्र साहु,योगेश साहु, नरेंद्र साहु, धनंजय साहु, गोविंद साहु,चंद्रकांत साहु,प्रतीक साहु, डोमार साहु, जीवन साहु, ऐश्वर्य साहु, गिरु साहु,ललित साहु,नीलकमल साहु, रमेश साहु, उमेश साहु, दिवाकर साहु, सोनू साहु,मुकेश साहु,कुलदीपक साहु,एवं अन्य पदाधिकारी गण मुख्य रूप से उपस्थित थे।